Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के खत्म होने के कुछ दिन बीते नहीं कि कांग्रेस सांसद राहुल गाधी ने पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का जिक्र कर बैठे. जहां राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि, बीते 5 साल में महाराष्ट्र में 7 लाख वोटर्स जुड़ गए. इसी दावे को लेकर उन्होंने एक बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिरकार महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले राज्य में इतने मतदाताओं की संख्या कहां से आ गई. बता दें ये दावा राहुल गांधी ने शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले के साथ आज शुक्रवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन कल्ब पर ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया है.
यह भी पढ़ें: फिल्मों के बाद राजनीति में हाथ आजमाने जा रही भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh

महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी के आरोप पर चुनाव निर्वाचन आयोग ने दी प्रतिक्रिया
वहीं राहुल द्वारा महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाने पर चुनाव निर्वाचन आयोग ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, हम राजनीतिक दलों को प्राथमिक हितधारक के तौर पर देखते हैं. यकीनन माने तो वोटर्स प्राथमिक हैं. ऐसे में हम राजनीतिक दलों की ओर से जारी किए गये विचारों को महत्व देते हैं. इसका मतलब ये नहीं कि चुनाव की धांधली पर आयोग ध्यान नहीं देता है. इन सभी के बीच चुनाव आयोग एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि आयोग लिखित तौर पर विपक्ष के इन सवालों का जवाब देगा.