क्‍वीन एलिजाबेथ II निधन: भारत में एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा, अंतिम संस्कार 10 दिन बाद होगा, जानें महारानी के निधन के बाद क्या होता है?

0

ग्रेट ब्रिटेन की क्‍वीन एलिजाबेथ II का गुरुवार को निधन हो गया है. 96 वर्ष की आयु में उन्होंने स्‍कॉटलैंड में अंतिम सांस ली. क्‍वीन एलिजाबेथ II ने 70 साल तक शासन किया. क्‍वीन एलिजाबेथ II के निधन पर देश में 11 सितंबर को एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है. वहीं, क्‍वीन एलिजाबेथ II निधन के बाद शाही परिवार में उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई. अंतिम संस्कार 10 दिन बाद होगा. ब्रिटेन की सरकार ने निधन के बाद की पूरी प्रक्रिया की योजना बनाकर रखी है.

अंतिम दर्शन के लिए प्रतिदिन 23 घंटे खुला रहेगा स्थल…

ग्रेट ब्रिटेन की क्‍वीन एलिजाबेथ II का अंतिम संस्कार उनके निधन के 10 दिन बाद होगा. इससे पहले, उनके ताबूत को लंदन से बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर के पैलेस तक निधन के 5 दिन बाद औपचारिक मार्ग से ले जाया जाएगा, जहां क्‍वीन एलिजाबेथ II 3 दिनों के लिए राज्य में लेटी रहेंगी. इस दौरान लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे, यह स्थल प्रतिदिन 23 घंटे तक खुला रहेगा. अंतिम संस्कार का दिन राष्ट्रीय शोक का दिन होगा, जिसमें वेस्टमिंस्टर एब्बे में होने वाली सेवा और पूरे ब्रिटेन में दोपहर में दो मिनट का मौन रखा जाएगा. अंतिम संस्कार के बाद क्‍वीन एलिजाबेथ II को विंडसर कैसल के किंग जॉर्ज षष्ठम मेमोरियल चैपल में दफनाया जाएगा.

महारानी के निधन के बाद होती हैं ये प्रक्रिया…

जानकारी के मुताबिक, क्‍वीन एलिजाबेथ II के निधन के बाद पीएम लिज ट्रस को फोन करके सूचना दी गई. इसके बाद शाही परिवार ने सारी तैयारियों के तहत क्‍वीन एलिजाबेथ II के आंखों को बंद किया. इसके बाद प्रिंस चार्ल्स को नया राजा घोषित किया गया. हालांकि, प्रिंस चार्ल्स का औपचारिक राज्याभिषेक बाद में होगा. इस दौरान नया राजा घोषित होने पर किंग चार्ल्स के परिवार के सभी सदस्य क्‍वीन एलिजाबेथ II के हाथों को चूमकर उन्हें धन्यवाद देंगे. जबकि क्‍वीन एलिजाबेथ II के निधन संबंधी सारी जानकारी पीएम के बाद गवर्नर जनरल, राजदूत को दी जाएगी.

Also Read: क्‍वीन एलिजाबेथ II निधन: जानें उनकी निजी संपत्ति के बारे में, कैसे होती थी कमाई, कितना बड़ा है ब्रिटेन का रॉयल फर्म एम्‍पायर

निधन के बारे में पीएम ने जारी किया पहला बयान…

राजप्रमुख के निधन पर पीएम को पहला बयान जारी करना होता है. इसी परंपरा के तहत पीएम लिज ट्रस ने अपना पहला बयान जारी किया. पीएम लिज ट्रस ने अपने बयान में क्‍वीन एलिजाबेथ II को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा

‘दिवंगत क्‍वीन एलिजाबेथ II अपने पीछे एक महान विरासत छोड़ गई हैं और उन्होंने देश को ‘स्थिरता और ताकत’ भी प्रदान की है. क्‍वीन एलिजाबेथ II के निधन से ब्रिटेन सदमे में है. वह एक ‘चट्टान’ की तरह थीं जिस पर आधुनिक ब्रिटेन का निर्माण हुआ था.’

पीएम के बाद अन्य सभी मंत्रियों को प्रतीक्षा करने के लिए कहा जाता है. इसके बाद प्रिंस चार्ल्स शाम 06:00 बजे शोक संदेश के तहत राष्ट्र को टेलीविजन पर संबोधित करने की भी जानकारी सामने आई है. इसके बाद वह संसद तक यात्रा करने और स्मारक सेवाओं में भाग लेने के लिए स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड और वेल्स के दौरे का कार्यक्रम पूरा करेंगे. वहीं, रक्षा मंत्रालय क्‍वीन एलिजाबेथ II के सम्मान में तोपों की सलामी की व्यवस्था करेगा.

बकिंघम पैलेस के गेट पर लगेगा नोटिस…

क्‍वीन एलिजाबेथ II के निधन के बाद बकिंघम पैलेस के मुख्य द्वार पर शोक के कपड़े पहनकर सेवक खड़ा रहेगा और दरवाजे पर एक नोटिस लगाएगा.

निधन के बाद यूके की संसद, स्कॉटलैंड, वेल्स और नॉर्दन आयरलैंड की संसद को स्थगित कर दिया जाएगा. यदि संसद नहीं हो रही है तो इसे बुलाया जाएगा. इस दौरान महल की वेबसाइट शोक संदेश में बदल जाएगी. सभी सरकारी वेबसाइट्स भी काले बैनर्स के साथ दिखाई देंगी. लोग सड़कों पर आंसुओं के साथ अपना दुख्य व्यक्त कर रहे हैं.

Also Read: जब 61 साल पहले काशी पहुंची थीं क्‍वीन एलिजाबेथ II, मेहमान नवाजी की थीं कायल, मणिकर्णिका घाट पर जलती चिताएं देखकर किया था सवाल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More