ईरान पर हमले की राष्ट्रपति ट्रंप ने दी मंजूरी, फाइनल आदेश जल्द…

America: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले के लिए मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद यह साफ़ हो गया है की अमेरिका पूरी तरह से ईरान और इजराइल के बीच युद्द में कूदने के लिए तैयार है. लेकिन देखने के लिए फाइनल आदेश को रोक दिया गया है कि क्या तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ देगा. यानी अगर ईरान की सरकार अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकती है, तब ही ट्रंप हमले की योजना को रोकेंगे नहीं तो अमेरिका इजरायल की तरफ से ईरान के खिलाफ युद्ध में शामिल हो जाएगा.

ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी…

बता दें कि, ट्रंप की मीटिंग से पहले ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने उनकी धमकियों को नकार चुके हैं, और ट्रंप को ही धमकी दी है कि अगर अमेरिका हमले में शामिल होता है तो उसके “बुरे परिणाम होंगे.” उन्होंने कहा कि ईरान कभी भी झुकेगा नहीं. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप का करारा जवाब दिया जाएगा, जिससे अमेरिका को “अपूरणीय क्षति” होगी.

अमेरिका भी करेगा ईरान पर हमला…

कहा जा रहा है कि ट्रंप ने दुनिया को इस बात पर अटकलें लगाने पर मजबूर कर दिया है कि क्या संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल की ओर से ईरानी न्यूक्लियर साइट पर बम बरसाने में शामिल होगा. द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया है कि उन्होंने अपने वरिष्ठ सहयोगियों से कहा है कि उन्होंने ईरान पर हमले की योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन यह देखने के लिए अंतिम आदेश देने से परहेज कर रहे हैं कि क्या तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ देगा या नहीं.

ALSO READ : पीएम मोदी ने ली राष्ट्रपति मैक्रों की मौज, लगे ठहाके

जंग का सातवां दिन…

इजरायल और ईरान के बीच जंग को सात दिन गुज़र चुके हैं. इजरायली सरकार के मुताबिक, ईरान के मिसाइल हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों जख्मी हुए हैं. दूसरी तरफ, ईरान में इजरायली हमलों से 585 लोग मारे गएऔर 1,300 से ज्यादा जख्मी हो चुके हैं.

ALSO READ : जम्मू-कश्मीर में सेना का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के होने की मिली थी सूचना

अमेरिका के लिए अगले सात दिन अहम्…

ईरान पर अटैक करने को लेकर जब ट्रंप से सवाल पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा, हम हमला कर भी सकते हैं और नहीं भी कर सकते हैं. हालांकि, ट्रंप ने जहां हमला करने के लिए सीधे-सीधे यह नहीं बताया कि वो अटैक करेंगे या नहीं. वहीं, दूसरी तरफ ईरान को बड़ी चेतावनी दे दी है. साथ ही एक तरह से यह इशारा भी कर दिया है कि अगर वो हमला करेगा तो इसी हफ्ते करेगा. ट्रंप ने कहा, आने वाला हफ्ता काफी भारी है.