ट्रेन से उतरते वक्त अचानक फिसली गर्भवती महिला, RPF ने ऐसे बचाई जान, देखें Video

गर्भवती महिला

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ कहते है जिसकी रक्षा भगवान कर रहा है। उसको मारने वाला कोई हो ही नहीं सकता। ऐसा ही कुछ हुआ कल्याण रेलवे स्टेशन पर।

यहां एक गर्भवती महिला का ट्रेन से नीचे उतरते वक्त अचानक पैर फिसल गया। तभी भगवान का रूप लेकर एक आरपीएफ के कांस्टेबल वहां पहुंचा और महिला की जान बचाई।

इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में यह साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक ट्रेन आकर कुछ देर के लिए रुकती है और फिर धीरे से चलने लगती है।

इस दौरान एक गर्भवती महिला ट्रेन से उतरती है लेकिन उसका पैर फिसल जाता है। तभी वहां पर खड़े रेलवे सुरक्षाबल के जवान एस.आर. खांडेकर उस महिला को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच गैप में गिरने से बचा रहे हैं।

एस.आर. खांडेकर उस महिला के लिए भगवान से कम नहीं थे। अगर वहां पर आरपीएफ के जवान उस वक्त मौजूद नहीं होते तो कुछ भी हो सकता था।

वीडियो सौजन्य : ANI ट्विटर

यह भी पढ़ें: युवती को झांसा देकर गलत ट्रेन में बैठाया, मुंह पर कपड़ा बांध कर लिया रेप

यह भी पढ़ें: त्योहारों में घर जाना हुआ आसान, रेलवे ने शुरू की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें; यहां चेक करें रूट और टाइमिंग

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)