MahaKumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में अब तक करीब 45 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके है. लोग संगम में डुबकी लगाने के लिए बीएस, ट्रक, कार, ट्रेन और हवाई जहाज का सहारा ले रहे है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा अब दिल्ली से लंदन जाने से भी अधिक महंगा हो गया है.
लंदन सस्ता प्रयागराज मंहगा…
बता दें कि, दिल्ली से लंदन की हवाई यात्रा प्रयागराज से 30 प्रतिशत तक सस्ती है तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए लोगों को महंगी टिकट खरीदने पड़ रहे हैं. पहले एयरलाइंस, घरेलू यात्रा के लिए यात्रियों को सस्ती दरों पर फ्लाइट की टिकट उपलब्ध कराते थे, लेकिन महाकुंभ के चलते टिकट की कीमतों में अधिक उछाल देखने को मिला है जिसके चलते माध्यम वर्गों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हवाई सफर 5 फीसद मंहगा…
बता दें कि, महाकुंभ से पहले दिल्ली से प्रयागराज का किराया 4 से 5 हजार हुआ करता था लेकिन, महाकुंभ के चलते अब किराया 13 से 80 हजार तक पहुँच गया है.सामान्य दिनों की तुलना में टिकट के दामों में 3 से 5 गुना वृद्धि हुई है.
करोडो श्रद्धालु पहुँच रहे संगम…
बता दें कि, संगम में स्नान को लेकर प्रतिदिन करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुँच रहे है. हाल यह हो गए है कि संगम तात पर अब तिल रखने की भी जगह नहीं है. लोगों को पहुँचाने के लिए कई घंटों जाम से गुजरना पड़ रहा है.
होटल और परिवहन की कीमतों में भी वृद्धि
महाकुंभ में महज फ्लाइट टिकट ही महंगे नहीं हुए हैं, बल्कि होटल और परिवहन की कीमतों में भी काफी उछाल आया है. इससे श्रद्धालुओं के बजट पर असर पड़ रहा है. महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए अब श्रद्धालुओं को आस्था और भावना के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी तैयार रहना होगा.
ALSO READ : IND vs ENG: खूब लगे चौके-छक्के, भारत ने इंग्लैंड को दिया 357 रन का लक्ष्य…
रेल यात्रा भी महंगी
महाकुंभ के चलते ट्रेनों में भी काफी भीड़ है. लोग महाकुंभ में पहुंचने के लिए अधिक कीमत पर तत्काल टिकट खरीद रहे हैं. आरक्षित ट्रेनों में सीट मिलने में भी परेशानी हो रही है और वेटिंग टिकट भी कई दिनों तक मिल रहे हैं.
ALSO READ : अपराधियों की खैर नहीं: लाखों का कैश उड़ाने वाला शातिर गिरफ्तार
महाकुंभ के दौरान कीमतें
महाकुंभ के दौरान दिल्ली से प्रयागराज की फ्लाइट्स की कीमतें बहुत बढ़ गई थीं. इंडिगो की फ्लाइट की कीमत 10,936 रुपये से लेकर 28,887 रुपये तक थी, जबकि एलायंस एयर का टिकट 13,094 रुपये से 20,444 रुपये के बीच था. अकासा एयर की उड़ानें 13,712 रुपये से 15,578 रुपये तक मिल रही थीं.
इसके अलावा, स्पाइसजेट की फ्लाइट्स की कीमत 30,971 रुपये से 78,015 रुपये तक थी, और एयर इंडिया की उड़ान की कीमत 78,001 रुपये से अधिक देखी गई.