राहुल के बहाने प्रशांत किशोर ने लालू पर किया कटाक्ष, लगाए एक तीर से दो निशाने

Bihar Politics: मुजफ्फरनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रैंस को संबोधित करते हुए चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि, कांग्रेस ने खुद को बिहार राष्ट्रीय जनता दल के अधीन कर लिया है. यहां तक कि कांग्रेस ने खुद को राजद का पिछलग्गू बना रखा है. नतीजा साफ है पहले ये पार्टी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की छत्रछाया में पल-बढ़ी, हूबहू अब उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव की बारी है.

Prashant Kishor Jan Suraaj Party candidates Right to recall global track record of removal referendum not promising जन सुराजी प्रशांत किशोर की पोटली से निकले राइट टू रिकॉल का ट्रैक रिकॉर्ड ना

हद तो तब हो गई जब प्रशांत किशोर ने ये कहा कि अगर मेरे द्वारा कही गई ये सारी बातें जरा भी सच नहीं है तो कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को इसके लिए हमें सबूत देना पड़ेगा. वो सबूत ये है कि उन्हें गलत साबित करने के लिए अगर राहुल में इतनी हिम्मत है तो वो लालू यादव के पैरों तले रखी डा. आंबेडकर चित्र की निंदा करें.

लालू के पैरों में अंबेडकर की फोटो? राहुल गांधी एक बार आलोचना करके दिखाएं', प्रशांत किशोर का सीधा चैलेंज! | Bihar Election Prashant Kishor challenges Rahul Gandhi to ...

बिहार चुनाव के लिए प्रशांत ने खेली शतरंजी चाल

प्रशांत किशोर के बौखलाए बयान को देख हर कोई यो सोचने पर मजबूर हो गया है कि आखिरकार राजनेता किशोर को अचानक कांग्रेस पर भड़क क्यों गए हैं. दरअसल, जन सुराज पार्टी बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत पाने के लिए अपनी छाप छोड़ने की उम्मीदें लगा बैठी है. इसी के चलते इस तरह का शतरंज की चाल चल रही है. बिहार चुनाव में अपने पत्ते खोलने की मंशा रखने वाले प्रशांत किशोर इस कदर बिफरे कि उन्होंने कांग्रेस को राजद का झंडा ढोने वाली पार्टी करार दिया.

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर के दांव से RJD में मची खलबली, आनन-फानन में पार्टी ने उठाया ये कदम; सियासी हलचल तेज - Prashant Kishor played Political Game with Lalu Yadav RJD took

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर एक्टर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

साथ ही राहुल को चुनौती देते हुए कहा कि बिहार की सत्ता में आने की चाह रखने वाली कांग्रेस अपने दम पर बिहार चुनाव लड़ कर दिखाए. अक्सर राहुल अपने बयानों में ये कहते-फिरते हैं कि डरो मत, आज मैं प्रशांत भी उनसे यहीं कह रहा हूं कि लालू से डरो मत आगे आकर विरोध करो. इससे भी बड़ी बात तो ये है कि प्रशांत किशोर के निशाने पर सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं रहे, बल्कि नीतीश कुमार के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री भी रहे जहां, किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री से उनके इस्तीफे की मांग कर ली.

Bihar Politics: 'अगर राहुल में हिम्मत है तो...', लालू का नाम लेकर प्रशांत किशोर ने दिया ओपन चैलेंज - Prashant Kishor Slams Lalu Yadav Challenges Rahul Gandhi Bihar Politics news in hindi

लालू यादव की हुई फजीहत

आपको बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजद नेता लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो काफी अपमानजनक था, जन्मदिन के मौके पर लालू खुद का सम्मान पा रहे थे और बाबा भीमराव आंबेडकर का अपमान कर रहे थे, जो लोकतंत्र के लिए इससे शर्म की बात कोई और हो ही नहीं सकती है. हालांकि, ये घटना उन लोगों की मानसिकता को दर्शाता है जिन्होंने हमेशा से दलित वोटों का इस्तेमाल किया है, इसके बाद भी उनके प्रतीकों के प्रति जरा भी सम्मान नहीं रखते हैं. दूसरी ओर प्रशांत किशोर के इस विवादित बयान ने बिहार में हंगामा मचा रखा है.

Prashant Kishor challenged Rahul Gandhi on Ambedkars insult If have courage oppose Lalu आंबेडकर के अपमान पर राहुल गांधी को प्रशांत किशोर ने दी चुनौती- हिम्मत है तो लालू का विरोध ...