अब नहीं काटने होंगे सरकारी दफ्तर के चक्कर, पोस्ट ऑफिस ने शुरू की इन योजनाओं की ऑनलाइन सर्विस

0

डिजिटल की दुनिया में अब ज्यादातर चीजें ऑनलाइन हो चुकी हैं. ऐसे में सारे जरुरी काम घर बैठे ही हो जाते हैं. जिससे किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसी के चलते पोस्ट ऑफिस ने किसान विकास पत्र (केवीपी), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) जैसी योजनाओं के लिए ऑनलाइन सर्विस शुरू कर दी है.

दरअसल, पोस्‍ट ऑफिस ने बीते 18 अगस्त, 2022 को एक अधिसूचना जारी की थी. इसके अनुसार, डाकघर के ग्राहक जिन्होंने इंटरनेट बैंकिंग के लिए पंजीकरण किया है, वे अब एनएससी और केवीपी को ऑनलाइन खोल और बंद कर सकते हैं. बस, अगर आपके पास बेहतरीन स्पीड में इंटरनेट कनेक्शन है तो अब आप घर बैठे भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

इंटरनेट बैंकिंग है बेहद जरूरी…

बता दें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए इंटरनेट बैंकिंग जरूरी है. किसी भी व्यक्ति को केवीपी या एनएससी अकाउंट खोलने से पहले डिपार्टमेंट आफ पोस्ट (डीओपी) इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेनी होती है. डाक विभाग की डीओपी इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले अकाउंट होल्डर्स घर बैठे एनएससी और केवीपी अकाउंट खोल सकते हैं. इस सुविधा के तहत अकाउंट खोलने या बंद करने के लिए सर्विस रिक्वेस्ट आफ जनरल सर्विसेज आप्शन में जाना होगा. इसके बाद एनएससी और केवीपी अकाउंट का आप्शन आएगा. इसके बाद केवीपी खाता या एनएससी खाता खोलने के लिए, एनएससी खाता और केवीपी खाता खोलें पर क्लिक करें.

जानें किसान विकास पत्र योजना के बारे में…

किसान विकास पत्र (केवीपी) भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक बचत योजना है. केवीपी योजना उच्च ब्याज दरों के माध्यम से अपनी मैच्योरिटी अवधि के पूरा होने पर पर्याप्त रिटर्न प्रदान करती है. यह जोखिम मुक्त निवेश स्कीम भारत सरकार द्वारा अपने नागरिकों को दीर्घकालिक बचत करने के लिए प्रोत्साहित करता है. किसान विकास पत्र में 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है. इसमें मिनिमम निवेश की राशि 1 हजार रुपये है और मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट तय नहीं की गई है.

जानें नेशनल सेविंग्स सार्टिफिकेट के बारे में…

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) एक टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट है जिसे किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है. ये भारत सरकार द्वारा समर्थित है, इसलिए इसमें निश्चित मुनाफा और कम जोखिम है. यही वजह है कि निवेश में जोखिम न चाहने वाले निवेशक इसे खूब पसंद करते हैं. नेशनल सेविंग्स सार्टिफिकेट में कम से कम 1 हजार रुपये निवेश कर सकते हैं. इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. इसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है.

5 साल का मैच्योरिटी पीरियड…

एनएससी का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल होता है. इस पर अभी 6.8 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, जो कि एफडी से ज्यादा है. इसमें निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. हालांकि यह छूट 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर ही मिलती है. इस स्कीम को देश की किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में लिया जा सकता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More