Delhi assembly elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 5 फरवरी को 70 सीटों पर चुनाव होने वाला है. इसकी तैयारियों को लेकर गौतमबुद्ध नगर की पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथों पर रवाना हो चली हैं. इसी सिलसिले में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने चुनावी ड्यूटी को लेकर एक अनुमति पत्र जारी किया है. इसमें साफ-साफ लिखा है कि गौतमबुद्ध नगर जिले में चुनाव में सेवारत दिल्ली के मतदाताओं को पेड लीव मिलेगी.
यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति की स्मारक के बगल में बनेगा मनमोहन मेमोरियल
बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाले मतदाताओं को बुधवार यानी पांच फरवरी को सवेतन अवकाश मिलेगा. इसको लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा, जिसके मद्देनजर चुनाव में सेवा देने वाले मतदाताओं को अवकाश मिलेगा.
मिल्कीपुर में भी कल पड़ेगा वोट
बात करें अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव की तो मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए कल यानी 5 फरवरी को वॉ पड़ेगा है. इसके लिए राजनीतिक पार्टियों से लेकर पोलिंग पार्टियों ने तक अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. कल चुनाव को शांतिपूर्ण और सही ढंग से कराने के लिए ये पोलिंग पार्टियां अपने चुनाव बूथों के लिए रवाना हो चुकी हैं. वहीं मिल्कीपुर चुनाव को पारदर्शिता के साथ कराने के लिए 414 मतदेय स्थलों पर मतदान कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसी के साथ ही 210 मतदेय स्थलों पर वेब कास्टिंग और 25 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी कराने की बात सामने आई है.
सुरक्षा बलों की हुई तैनाती
मिल्कीपुर उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि 5 फरवरी को यूपी की मिल्कीपुर में होने वाले मतदान के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. साथ ही भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न देने की जनता को सलाह भी दी गई है. बता दें 8 फरवरी को चुनावी नतीजे जनता के सामने आएंगे, जहां मिल्कीपुर की विधानसभा सीट से कौन सा नेता जीतकर विधानसभा में अपनी एंट्री लेगा. ये वहीं सीट है जिस पर चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा और सपा के बीच जोरदार घमासान देखने को मिला. दूसरी ओर दलित युवती के साथ रेप और हत्या के मामले ने इस उपचुनाव के नतीजे को लेकर लोगों की दिलचस्पी और भी बढ़ती जा रही है.