नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे कल आने है लेकिन उससे पहले अब सियासी ड्रामा शुरू हो गया है. आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल और आप के राज्यसभा सदस्या संजय सिंह के घर पर ACB यानी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम भेजी गई है. असल में बात यह है कि, आप ने कहा है की भाजपा ने उनके विधायकों को तोड़ने के लिए 15 करोड़ रुपये और मंत्री पद ऑफर किया है.
क्या है 15 करोड़ का माजरा?…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आप के नेता मुकेश अहलावत ने एक दावा किया था जिसमें यह कहा गया था कि- उनके पास लगातार कॉल आई और पैसों कि पेशकश हुई. लेकिन हाल में यह फ़ोन स्विच ऑफ जा रहा है. वैसे उस आरोप के बाद आप संयोजक केजरीवाल ने आज अपने आवास में एक बड़ी बैठक बुलाई. जिसमें उन्होंने सभी 70 उम्मीदवारों के उपस्थित रहने को कहा. बैठक कि अध्यक्षता खुद केजरीवाल ने की.
एग्जिट पोल्स में बीजेपी की वापसी…
बता दें की वैसे Exit Polls में जो दिखाया जा रहा है उसके अनुसार दिल्ली में सत्ता परिवर्तन बताया जा रहा है लेकिन इस बारे में सही जानकारी अपडेट कल ही चुनाव परिणाम के बाद मिलेगा कि दिल्ली में किसकी सरकार बन रही है और दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा. कहा जा रहा है कि कल मतगणना 8 बजे शुरू होगी और परिणाम को लेकर स्थिति 4-5 घंटे में स्पष्ट हो जाएगी.
ALSO READ : सिनेमाघरों में दिखायी जाएगी काशी-तमिल संगमम की झलक
AAP पर आक्रामक BJP …
बता दें कि, इस पूरे मामले में केजरीवाल पर BJP पूरी तरह से आक्रामक दिखाई दे रही है. पार्टी की तरफ से जोर देकर कहा जा रहा है कि केजरीवाल पहले भी कई बार ऐसे आरोप लगा चुके है और माफी मांग चुके है. उन्होंने कहा कि- केजरीवाल यह तो माफी मांग लें या फिर कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहे.
ALSO READ: संसद भवन में PM मोदी से मिले बिहार NDA के सांसद… गरमाई राजनीति सियासत…
दिल्ली में खरीद- फरोख्त की एंट्री…
बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद अब महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान के बाद अब दिल्ली में भी विधायकों के खरीद- फरोख्त के एंट्री हो गई है. आप ने आरोपलगया है की बीजेपी के लोग हमारे विधायकों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये और मंत्री पद का ऑफर कर रहे है जबकि भाजपा इन आरोपों को निराधार बता रही है.