मुश्किल में मुलायम !

सपा संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ एक मामले में आगे की कार्रवाई होने जा रही है। जी हां अखिलेश सरकार जाते ही यूपी पुलिस ने अब मुलाय‌म स‌िंह यादव को घेरने की तैयारी कर ली है। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को धमकी देने के मामले में पुलिस अब मुलायम स‌िंह यादव का वॉयस सैंपल लेने की तैयारी में है।

मुलायम का वॉयस सैंपल लेगी पुलिस

आपको बता दें कि आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ थाना हजरतगंज में मुकदमा दर्ज कराया था। अब मुकदमे में पुलिस जल्द ही अमिताभ और मुलायम सिंह की आवाज़ का नमूना लेगी। यह बात इस मामले के विवेचक सीओ कृष्णानगर दिनेश कुमार सिंह ने सीजेएम लखनऊ संध्या श्रीवास्तव के सामने प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में कही है।

अमिताभ ने धमकी का लगाया था आरोप

IPS अमिताभ ने 10 जुलाई 2015 को मुलायम सिंह पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन समाजवादी पार्टी के सत्ता में होने के चलते हजरतगंज पुलिस ने इस मामले पर आनन-फानन में विवेचना करते हुए अक्टूबर 2015 में अंतिम रिपोर्ट लगा दी थी।

सीजेएम कोर्ट ने दिए थे आदेश

सीजेएम कोर्ट ने 20 अगस्त 2016 को विवेचक को मुलायम सिंह और अमिताभ की आवाज़ के नमूने प्राप्त कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला से उसका परीक्षण किए जाने के आदेश दिए थे। अब तक पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी।

पुलिस ने चुनाव की वजह से देरी का दिया हवाला

अब सत्ता परिवर्तन के बाद मामले में विवेचक दिनेश सिंह ने 30 मार्च 2017 की अपनी रिपोर्ट में कोर्ट को बताया कि वे अब तक चुनाव ड्यूटी और अन्य तफ्तीश में व्यस्त होने के कारण इस मामले में कार्रवाई नहीं कर सके थे।

24 अप्रैल को होगी मामले की अगली सुनवाई

अब जल्द ही बातचीत के कॉम्पैक्ट डिस्क का अध्ययन करते हुए दोनों पक्ष के आवाज का नमूना लिया जाएगा।  सीओ की रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए सीजेएम ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 24 अप्रैल तय की है।