चोलापुर में पुलिस मुठभेड़, हत्या के आरोपी संदीप यादव को लगी गोली
हत्या के आरोपी संदीप यादव गिरफ्तार..
चोलापुर इलाके में आज सुबह पुलिस मुठभेड़ हुई, जिसमें हत्या के आरोपी संदीप यादव को गिरफ्तार किया गया. एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम को संदीप के चोलापुर इलाके में होने की सूचना मिली थी. चोलापुर और चौबेपुर पुलिस ने बेला रोड के पास मैदान सजाकर संदीप को घेरने का प्रयास किया. खुद को घिरा देखकर संदीप ने पुलिस पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में संदीप के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.
सिगरेट न देने पर कर दी थी दुकानदार की हत्या
पुलिस के अनुसार संदीप यादव ने 12 सितंबर की देर रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के बीरनाथीपुर गांव में सिगरेट न देने पर दुकानदार शारदा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस जघन्य अपराध के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे.
पहले के भी हैं मुकदमे
संदीप पर पहले से ही एक दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. घायल संदीप को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, और आगे की जांच जारी है.
Also Read- वाराणसीः डॉ. जगदीश सिंह विश्व के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल
मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एडीसीपी वरुणा सरवणन टी और एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
अधिकारियों के अनुसार पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश संदीप यादव के दाएं पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया और उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस को इस मामले में संदीप के साथी उगापुर निवासी अनिल राजभर की तलाश है.