अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी)(SIT) ने 10 जुलाई को हुए हमले में आतंकवादियों की मदद करने के संदेह में एक स्थानीय पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है।
एसआईटी ने इसे अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले की जांच में एक बड़ी सफलता बताते हुए एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। जांच टीम साथ ही इस मामले में सत्तारूढ़ पीडीपी के एक विधायक से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने कहा, “एसआईटी सत्तारूढ़ पीडीपी के एक विधायक से भी पूछताछ कर रही है क्योंकि गिरफ्तार किया गया, राज्य सुरक्षा शाखा का पुलिसकर्मी तौसीफ अहमद विधायक के निजी सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात था।”
Also read : राष्ट्रपति चुनाव : कोविंद ने महाराष्ट्र में मांगा समर्थन
एसआईटी ने एक फोन कॉल के ब्योरे से मिली जानकारी के आधार पर गुरुवार को पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के अनुसार इस फोन कॉल में पुलिसकर्मी की लश्कर ए तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी से बातचीत का ब्योरा है।
राज्य पुलिस ने कहा है कि हमला एलईटी के गुट ने किया था और इसमें एक पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद अबु इस्माइल के साथ ही अन्य विदेशी और तीन स्थानीय आतंकवादी भी शामिल थे।
सूत्रों के मुताबिक, “पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यात्रा के दौरान बस की स्थिति के बारे में सूचना किसने उपलब्ध कराई थी।”
आतंकवादी हमले के मामले में पुलिस ने अब तक पूछताछ के लिए 20 लोगों को हिरासत में लिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)