एक वोट को लेकर शामली में घमासान, पुलिस ने भांजी लाठियां

0

शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा में एक वोट को लेकर पुलिस और बीजेपी समर्थकों में जमकर हंगामा लाठी डंडे चले। जिसमें आधा दर्जन के करीब लोग घायल हुए। बीजेपी समर्थकों का आरोप है कि एक अधिकारी और महिलाओं के बीच वोट डालने में आनाकानी को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसको लेकर उसने एसपी शामली पुलिस बल के साथ आये और पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

पुलिस ने बरसाए लाठी-डंडे

शामली जनपद की कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव भूरा में वोट डालने को लेकर पुलिस और जनता के बीच काफी हंगामा हुआ. इसके साथ ही इस बीच मारपीट और लाठी डंडे चले हैं। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कई राउंड गोलियां भी चलाई। इस भगदड़ में करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए।

Also Read :  दलित के घर पानी सप्लाई से किया इंकार, एफआईआर दर्ज

ग्रामीणों का आरोप है कि बूथ नंबर 173 पर एक अधिकारी ने जब महिलाओं से पूछताछ शुरू की तो इसी दौरान हंगामा हुआ और हंगामा होने के साथ-साथ जहां उन्होंने पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंचे एसपी शामली पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि SP ने ग्रामीणों और महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और घर में घुस जाने के बाद भी उन पर लाठी डंडे बरसाए।

ग्रामीणों का आरोप है कि एसपी शामली की इस तरीके की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गयी है। जिसकी वजह से लोग वोट डालने से भी कतरा रहे हैं।

ग्रामीणों ने लगाए पुलिस पर आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक मतदान करके अपने घर पर बैठे थे। पुलिस एकदम से गांव में आई और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस पर घरों में तोड़फोड़ का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उनके कई युवक इस घटना के बाद से लापता हैं। ग्रामीणों ने पुलिस पर लूट का आरोप भी लगाया है और कहा है कि जिन मोबाइल फोन से वीडियो बनाई गई थी उनको भी पुलिस छीन कर ले गई है। उनकी सोने की चेन भी पुलिस ने ले ली हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More