नई दिल्ली: पीएम मोदी का आज सिक्किम दौरा रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि, पीएम का यह दौरा ख़राब मौसम का कारण रद्द हुआ है. मोदी को आज सिक्किम की राजधानी गंगटोक में राज्य की 50 वीं वर्षगांठ के समारोह के लिए जाना था, लेकिन अब वह बागडोगरा से ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सिक्किम के लोगों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही उनका 3 राज्यों के दौरा जारी रहेगा.
आज 4 राज्यों के दौरे पर थे पीएम…
गौरतलब है कि पीएम मोदी आज से चार राज्यों के दौरे पर हैं.पीएम मोदी आज और कल (29 और 30 मई) सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. उन्हें अपने दौरे की शुरुआत सिक्किम से करनी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से वह वहां नहीं जा सके. इसके बाद वह पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो जाएंगे.
ALSO READ : घर में लगाएं कढ़ी पत्ता, टिकाऊ बनाने के लिए करें ये उपाय
शाम को बिहार में होंगे PM, रोड शो करेंगे…
पश्चिम बंगाल के बाद पीएम मोदी बिहार के दौरे पर होंगे और आज शाम 5:45 बजे पटना पहुंचेंगे. वह पटना एयरपोर्ट के नवनिर्मित यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. 1200 करोड़ की लागत से तैयार यह नया टर्मिनल हर साल 1 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम है.
इसके अलावा पीएम मोदी 1410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बिहटा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव की आधारशिला भी रखेंगे. बिहटा, पटना के पास एक शैक्षणिक केंद्र है और यहां पर आईआईटी पटना और प्रस्तावित एनआईटी पटना कैंपस है. पीएम मोदी आज शाम 5 बजे पटना में रोड शो करेंगे. वह रात्रि विश्राम भी बिहार में ही करेंगे.
ALSO READ : ट्रंप टैरिफ से झटका ! शेयर बाजार में आई तेजी….
कल बिहार से उत्तर प्रदेश…
पीएम मोदी बिहार के काराकाट शहर में कल शुक्रवार (30 मई) सुबह करीब 11 बजे 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा वह एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे.
फिर पीएम मोदी कानपुर का दौरा करेंगे. वे दोपहर करीब 2:45 बजे कानपुर नगर में करीब 20,900 करोड़ की लागत वाली विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.