Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाकुंभ में आएंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आज 11 बजे संगम में पवित्र स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री महाकुंभ में डुबकी लगाने आ रहे हैं. इससे पहले 2019 कुम्भ में 24 फरवरी को उन्होंने गंगा स्नान कर सफाईकर्मियों के पांव पखारे थे.
13 दिसंबर को प्रयागराज आए थे पीएम मोदी
इससे पहले 13 दिसंबर को प्रयागराज की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने आम जनता के लिए कनेक्टिविटी, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार करते हुए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.
बता दें कि, पीएम के दौरे के लिए जारी प्रोटोकॉल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी बमरौली के बाद अब हेलिकॉप्टर से अरैल घाट पहुंच गए हैं. यहां से सीधे मोदी बोट से संगम क्षेत्र के लिए रवाना होंगे और संगम में स्नान करेंगें.
ALSO READ: महाकुंभ हादसे के पीछे साजिश,नहीं बख्शे जाएंगे दोषी- सीएम योगी
बता दने कि पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गयेहै. चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है और जमीन से लेकर हवा तक चारो तरफ सुरक्षा घेरा को लेकर भरी सुरक्षा तैनात है कि किसी भी प्रकार की कोई दिकत न हो.