दिल्ली : VVIP इलाके में PM मोदी की भतीजी से लूट, तफ्तीश में जुटी पुलिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी के साथ स्नेचिंग का मामला सामने आया है। दिल्ली के वीवीआईपी इलाके सिविल लाइंस में यह लूट हुई। बदमाश पीएम मोदी की भतीजी का पर्स छीनकर भाग गए।

पीड़ित दमयंती मोदी प्रह्लाद भाई मोदी की बेटी हैं जो नरेंद्र मोदी के भाई है। पर्स में कैश के साथ-साथ कई अहम दस्तावेज भी मौजूद थे। दमयंती के मुताबिक पर्स में करीब 56 हजार रुपये, दो मोबाइल और अहम दस्तावेज थे।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस-

दमयंती ने थाने में मामला दर्ज होते समय नहीं बताया कि वो पीएम की भतीजी हैं लेकिन पुलिस को मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली। अब पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

दरअसल दमयंती बेन अमृतसर से दिल्ली लौटीं। उनका कमरा सिविल लाइन इलाके के गुजराती समाज भवन में बुक था। लिहाजा वह पुरानी दिल्ली से ऑटो से गुजराती समाज भवन पहुंची।

अहम दस्तावेज गायब-

अभी गेट पर पहुंच कर वह उतर ही रही थीं कि तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनका पर्स छीन लिया। इससे पहले कि वो शोर मचाती, बदमाश मौके से फरार हो गए।

उन्हें शाम की अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़नी है लेकिन उनके दस्तावेज गायब हो गए है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश की बात कर रही है।

यह भी पढ़ें: किसानों का आंदोलन खत्म, सरकार ने मानी पांच मांगें

यह भी पढ़ें: नोटबंदी से चौपट हुई देश की अर्थव्यवस्था: रालोद

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)