रामनवमी पर पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा, पंबन ब्रिज से विकास की नई राह

पंबन रेल पुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम दौरे पर रहेंगे, जहाँ वह भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल ‘नए पंबन रेल पुल’ का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम रामनवमी के पावन अवसर पर आयोजित हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री के शामिल होने से इसे विशेष महत्त्व मिल रहा है.

दोपहर 12 बजे होगा पुल का उद्घाटन

करीब 550 करोड़ रुपये की लागत से बना यह नया पंबन रेलवे पुल भारत में अपनी तरह का पहला है, जो वर्टिकल लिफ्ट तकनीक पर आधारित है. उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री मोदी पुल से एक ट्रेन और एक तटरक्षक जहाज को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही पुल के संचालन का तकनीकी अवलोकन भी करेंगे. रेलवे मंत्रालय के अनुसार, यह पुल इंजीनियरिंग विरासत और आधुनिक तकनीक का मेल है, जो न केवल उपयोगी है, बल्कि देखने में भी अत्यंत आकर्षक है.

ALSO READ: Ramnavmi: देश में रामनवमी की धूम, पूजा के लिए ढाई घंटे का शुभ मुहूर्त

रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री 12:45 बजे रामेश्वरम स्थित प्रसिद्ध अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर पहुंचेंगे, जहाँ वह पूजा-अर्चना करेंगे. यह मंदिर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक है और देश के प्रमुख हिंदू तीर्थ स्थलों में शामिल है. पीएम मोदी ने पहले ही सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि वे इस पवित्र स्थल पर प्रार्थना करेंगे.

8300 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1:30 बजे एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहाँ वह 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ पूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इन परियोजनाओं में रेलवे कनेक्टिविटी, सड़क विस्तार और आधारभूत ढांचे को मजबूती देने वाले कई महत्त्वपूर्ण काम शामिल हैं, जो राज्य की लॉजिस्टिक्स प्रणाली को मजबूत बनाएंगे.

ALSO READ: Ramnavmi: अयोध्या में रामनवमी की धूम, जलेंगे ढ़ाई लाख दिए…

नई ट्रेन सेवा और जहाज को दिखाएंगे हरी झंडी

उसी अवसर पर पीएम मोदी रामेश्वरम से ताम्बराम (चेन्नई) के लिए एक नई ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही, तटरक्षक बल के एक जहाज को भी रवाना किया जाएगा, जो तटीय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक कदम होगा.

एक्स पोस्ट में जताया उत्साह

शनिवार को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा- “6 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर, मैं तमिलनाडु के अपने भाइयों और बहनों के बीच आने के लिए उत्साहित हूं. नये पंबन रेल पुल का उद्घाटन किया जाएगा. मैं अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना करूंगा. 8300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया जाएगा.”