Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव का जवाब देने वाले हैं. बता दें, आज शाम तक पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर एक बड़ी चर्चा करेंगे. वहीं इन दिनों विपक्ष महाकुंभ में मची भगदड़ मामले में भाजपा सरकार को घेरने में जुटा हुआ है. यही कारण है कुंभ के भगदड़ मुद्दे पर बहस करने की लगातार मांग कर रहा है. इससे भी बड़ी बात तो ये है कि बीते बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान के चलते सदन को स्थगित कर दिया गया था.
पीएम के तंज से बौखला उठी विपक्षी पार्टियां
बता दें, 2025 बजट सत्र 31 जनवरी से 4 अप्रैल तक दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है, इस बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरु होकर 4 अप्रैल तक चलेगा. इन सभी के बाद हर साल की तरह इस बार भी राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा की जाएगी. ये चर्चा 3 फरवरी को शुरू हुई थी. जो कि सत्र के चौथे दिन यानि 4 फरवरी को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में अपना जवाब रखते हुए उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला था, आपको याद दिला दें कि पीएम मोदी का ये हमला बजट सत्र के दौरान हुए राष्ट्रपति के अपमान के सिलसिले में था, पीएम के इसी तंज से बौखलाये विपक्षियों ने सदन में खूब हंगामा किया था.
भाजपा सांसदों ने लगाया सोनिया और पप्पूस पर बड़ा आरोप
बड़ी बात तो ये है कि आज संसद में विपक्षियों की पीएम मोदी क्लास लगाने वाले हैं, जिसके तहत कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पारित हो सकता है. इस हनन का कारण कुछ और नहीं बल्कि, राष्ट्रपति मुर्मू पर सोनिया गांधी द्वारा दिये गए विवादित बयान है जिसके चलते इन दोनों नेताओं के खिलाफ नोटिस जारी की गई है.