पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस नहीं समझती जनता की तकलीफ

यूपी, गोवा, मणिपुर, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का सिलसिला जारी है। वही मणिपुर विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज इंफाल पहुंचे।

0

यूपी, गोवा, मणिपुर, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का सिलसिला जारी है। वही मणिपुर विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी आज इंफाल पहुंचे। मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचने के बाद वहां की जनसभा को संबोधित किया और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाक़ात की। पीएम ने जनता को संबोधित करने के दौरान कहा कि मणिपुर में जो देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई गई है, वो इस क्षेत्र को स्पोर्ट्स का इंटरनेशनल हब बनाएगी। भाजपा सरकार पूरे नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स टैलेंट को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। साथ ही स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश कर रही है। सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी लोगों के बीच पहुंचे और सबका अभिवादन भी स्वीकार किया।

भाजपा सरकार ने मणिपुर में असंभव को भी संभव किया: मोदी

भाजपा सरकार की तारीफ़ पीएम मोदी ने कहा कि, मणिपुर में असंभव को भी संभव बनाया है। भाजपा सरकार रहने के दौरान यहां पर बंद और ब्लॉकेड से मणिपुर का शहर हो या गांव, हर क्षेत्र को राहत मिली है। नहीं तो कांग्रेस सरकार ने बंद और ब्लॉकेड को ही मणिपुर का भाग्य बना दिया था। मोदी ने आगे कहा कि बीते दशकों में अनेक सरकारों का आपने कामकाज और उनके कारनामे देखे हैं। दशकों तक कांग्रेस शासन में मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास ही मिला। लेकिन बीते पांच वर्षों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है।

कांग्रेस पर सिर्फ लोगों की भावनाओं से खेलवाड़ करती है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि, कांग्रेस सिर्फ पूर्वोत्तर के लोगों की भावनाओं से खेलवाड़ किया है। वह यहां के लोगों की तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई। उन्होंने कहा कि ये NDA की सरकार है जो पूर्वोत्तर को अष्ठ लक्ष्मी मानते हैं और भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए काम कर रही है। लेकिन कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान कभी आपके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं किया, आपसे स्नेह नहीं किया। इतना ही नही आज भी कांग्रेस के नेता दूसरे राज्यों में जाते ही पूर्वोत्तर की संस्कृति, पूर्वोत्तर के पहनावे का मजाक उड़ाना शुरू कर देते हैं।

 

यह भी पढ़ें: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा देश, 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित 

यह भी पढ़ें:ऑटो चालक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर कई बार बुझाई हवस

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More