बोले पीएम मोदी , अमर सिंह के पास सबकी हिस्ट्री है

0

पीएम (PM) नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार और पार्टी पर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के आरोपों पर बेहद तीखा हमला बोला है। पीएम ने ‘सूट-बूटवाली सरकार’ के आरोप पर भी विपक्ष को आड़े हाथों लिया। मोदी ने कहा, ‘ऐसे भी लोग हैं, जिनकी उद्योगपतियों के साथ तस्वीरें तो नहीं हैं, लेकिन ऐसा कोई उद्योगपति नहीं है, जिसके घर पर उन्होंने दंडवत न किया हो।’

उद्योगपतियों के सम्मान को जरूरी बताया है

साथ ही पीएम ने पूर्व एसपी नेता अमर सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘अमर सिंह के पास सबकी हिस्ट्री है।’ मोदी लखनऊ में दो दिन के दौरे पर हैं। फरवरी में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य को मिले निवेश से तैयार की गई योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे पीएम ने उद्योगपतियों के सम्मान को जरूरी बताया है।

जिसके घर जाकर उन्होंने साष्टांग दंडवत न किया हो…

उन्होंने कहा, ‘हम उन लोगों में से नहीं हैं जो उद्योगपतियों के बगल में खड़े रहने से डरते हों। कुछ लोगों को आपने देखा होगा, उनकी किसी उद्योगपति के साथ तस्वीर नहीं पाएंगे लेकिन देश का एक भी उद्योगपति ऐसा नहीं होगा जिसके घर जाकर उन्होंने साष्टांग दंडवत न किया हो।’ कार्यक्रम में मौजूद पूर्व समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह की ओर मंच से ही इशारा करते हुए पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘अमर सिंह उनकी सारी हिस्ट्री निकाल देंगे।’

Also Read :  आज UP फतेह करेंगे PM, 60 हजार करोड़ की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास

उन्होंने कहा है कि देश के निर्माण में जितना किसानों, बैंकरों, कारीगरों, मजदूरों, सरकारी कर्मचारी की भूमिका होती है, उतनी ही अहम उद्योगपतियों की भी भूमिका होती है। उन्होंने कहा, ‘उद्योगपतियों को चोर-लुटेरा कहते हैं, यह क्या तरीका है?’ पीएम ने कहा, ‘हमें भी पता है कि कौन किसके हवाईजहाज में घूमता है।’ हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि जो गलत करेगा उसे या तो देश छोड़ना पड़ेगा या जेलों में जिंदगी गुजारनी पड़ेगी।

विपक्ष पर हमला, ‘पर्दे के पीछे मिलते थे’

उन्होंने महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा, ‘उनका जीवन इतना पवित्र था। उनको बिड़ला जी के परिवार के साथ रहने में संकोच नहीं हुआ क्योंकि उनकी नीयत साफ थी।’ उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों को पब्लिक के सामने उद्योगपतियों से नहीं मिलना होता, लेकिन पर्दे के पीछे सब करना होता है, उन्हें डर लगता है।’

भगवा कुर्ते में नजर आए अमर सिंह

कभी सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे अमर सिंह आज अलग अंदाज में नजर आए। दरअसल अमर सिंह ने आज भगवा कुर्ता पहना हुआ था। बीते कुछ दिन पहले ही अमर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। सीएम से मुलाकात के बाद से सियासी गलियारे अमर सिंह के भाजपा में शामिल होने की कयास लगाए जा रहे थे। हांलकि अमर सिंह ने इसे औपचारिक मुलाकात बता कर बात को टाल दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More