‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी बोले- AI के इस्तेमाल ने भारत को बढ़ाया आगे

man kee baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश की जनता को संबोधित किया. 119वें एपिसोड कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नई तकनीकियों के बारे में बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हाल ही में किए अपने पेरिस यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि, उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता भी की थी.

Mann Ki Baat: मन की बात में पीएम मोदी ने दिया सेहत का मंत्र, देश में हर 8  में एक शख्स मोटापे का शिकार - mann ki baat pm narendra modi to

मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल बहुत अद्वितीय तरीके से किया जा रहा है. यही कारण है कि मैं पेरिस के एआई सम्मेलन में हिस्सा लेने गया था. जहां पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे भारत देश में एआई का इस्तेमाल हद से ज्यादा हो रहा हैं, इस तकनीक की ये खासियत है कि एआई इस सदी में मानवता के लिए एक नई दिशा बनकर उभर रहा है. इसकी टेक्निक इतनी जबरदस्त है कि ये स्वास्थ्य से लेकर कृषि क्षेत्रों में तक लाखों लोगों के जीवन का आधार बनता जा रहा है. जिसे सुनते ही समारोह में बैठे सभी विदेशियों ने भारत की बढ़ती प्रगति की खूब प्रशंसा की.

AI और नई तकनीक के इस्तेमाल में भारत का कोई जोड़ नहीं', 'मन की बात' कार्यक्रम  में बोले पीएम मोदी

इसी के आगे मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्कूली छात्रों के जीवन पर एक नजर डाला और बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा की शुभकामनाएं दीं, साथ ही उन्होंने कहा कि ये बोर्ड की परीक्षा है. बिना किसी तनाव के प्रसन्नता से भरे मन और सकारात्मकता के साथ इस परीक्षा को दें, ताकि आने वाला कल आपका भविष्य बना सकें.

यह भी पढ़ें:श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, महिला संग तीन की मौत

इसके अलावा पीएम मोदी ने वन्यजीव संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि ये जंगली जानवर हम मनुष्यों के बीच एक संस्कृति और इतिहास के रूप में मौजूद हैं,जिनका हमारे बीच काफी महत्व है. यहां तक की कई जानवर हमारे देवी-देवताओं के सवारी होते हैं. इनकी देख-रेख करना हम सभी का कर्तव्य है. इन सभी के बीच पीएम मोदी ने वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों में भागीदारी निभाने वाले आदिवासियों को धन्यवाद भी दिया.