PM Modi ने सरदार धाम भवन का किया लोकार्पण, जानिए क्यों है चर्चा में

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण किया।

0

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण किया। साथ ही पीएम मोदी ने बालिका छात्रावास का ‘भूमि पूजन’ भी किया। सरदारधाम भवन के माध्यम से बेहतर नौकरी के इच्‍छुक ग्रामीण क्षेत्रों के लड़कियों और लड़कों को हॉस्टल के साथ ही ये काम्प्लेक्स ऐसे सभी छात्रों को कम खर्चे पर ट्रेनिंग और रहने की सुविधा प्रदान करेगा।

स्वामी विवेकानंद को किया याद:

पीएम मोदी कार्यक्रम में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने सरदार धाम का उद्घाटन और छात्रावास का भूमि पूजन भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी शुभ काम से पहले हमारे यहां भगवान गणेश की पूजा की जाती है। सौभाग्य से सरदारधाम भवन का श्रीगणेश भी गणेशोत्सव के पवित्र त्योहार के अवसर पर हो रहा है। पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद के भाषण को याद करते हुए कहा कि आज ही के दिन 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन हुआ था। इसके बाद पीएम ने 9/11 की 20वीं बरसी को भी याद किया।

9/11 हमले की 20वीं बरसी:

अमेरिका में आज ही के दिन सबसे बड़ा हमला हुआ था। उस हमले में हजारों लोगों की जान चली गयी थी। 11 सितम्बर 2001 में हुए हमले से सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया दहल गयी थी। आज भी उस दिन के हुए हादसे को पूरी दुनिया एक खौफनाक हादसे के रूप में याद करती है। पीएम ने 9/11 की बरसी पर कहा कि यह मानवता पर हमले का दिन है। इस आतंकी घटनाओं के हमले के सबक को याद रखने के साथ मानवीय मूल्यों के लिए आस्था के साथ कार्यरत भी रहना होगा।

सरदारधाम भवन में छात्रों के लिए सुविधा:

अहमदाबाद गांधीनगर में वैष्णो देवी सर्कल के पास 11,672 वर्ग फूट में बनाया गया है। यहां 1,600 छात्रों व उम्मीदवारों के लिए आवासीय सुविधाएं, ई-लाइब्रेरी जिसमें 1,000 कंप्यूटर सिस्टम, व्यायामशाला और स्वास्थ्य देखभाल यूनिट, सभागार, मल्टीपरपज हाल, लाइब्रेरी, उच्‍च तकनीक की सुविधाओं वाली कक्षाएं, इनडोर खेल और अन्य सुविधाएं हैं।

 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है, अभी तो इस परिंदे का इम्तेहान बाकी है….

यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More