पीएम मोदी ने काशी को दी 2100 करोड़ की सौगात, कहा- हम किसानों के लिए कर रहे कई काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में 2100 करोड़ रुपये की लागत की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में 2100 करोड़ रुपये की लागत की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद पीएम ने पिंडरा विधानसभा के करखियांव में विशाल जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास में डबल इंजन की डबल शक्ति और डबल विकास की बात करता हूं तो यूपी की राजनीति को जाति, पंथ, मजहब के चश्मे से देखने वालों को कष्ट होता है।

सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक डेयरी सेक्टर को मजबूती देना:

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत पशुपालक परिवारों की मदद से हर साल करीब 8.5 लाख करोड़ रुपये के दूध का उत्पादन करता है। उन्होंने कहा कि भारत में गेहूं और चावल का उत्पादन की कीमत से कही ज्यादा ये राशि है। इस वजह से हमारी सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक डेयरी सेक्टर को और मजबूती देना है।

गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह:

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जन्म जयंती है। उनकी स्मृति में देश किसान दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए गाय और गोबर की बात करना गुनाह होगा लेकिन हमारे लिए माता है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के अभिवादन से अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र के प्रणाम करत हईला। जौनपुर के लोगन के भी प्रणाम।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को कहा धन्यवाद:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बीते 13 दिसंबर को काशी को ऐसा चमत्कार दिया है जिसकी सदियों से काशी को जरूरत थी। आज पूरी दुनिया कशी के तरफ देख रही है। किसानों को दूध से कमाया बोनस भी किसानों को वापस मिलने के साथ ही 2100 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी आज काशी को मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी की सांस्कृति पहचान को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का यूपी और मेरी ओर से आभार व धन्यवाद।

 

यह भी पढ़ें: भूटान ने पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा, कहा- बिना शर्त निभाई दोस्ती

यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More