PM Modi and Emmanuel Macron Meet: G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कनाडा के दौरे पर हैं. इसी सम्मेलन में आज बुधवार को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिले. पीएम मोदी की ये मुलाकात गजब की रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों नेता ठहाके मारकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देख हर कोई पसंद कर रहा है. इस हंसी का कारण ये है कि पीएम मोदी ने मैक्रों से कहा कि वे आजकल ट्विटर पर बहुत सक्रिय हैं जिस पर मैक्रों अपनी हंसी को जरा देर के लिए भी नहीं रोक सकें.
मैक्रों भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए
कार्यक्रम हॉल में मेहमानों के बीच पीएम मोदी और मैक्रों एक दूसरे से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने चिर-परिचित अंदाज में मैक्रों से पहले गर्मजोशी से गले मिलते हैं. उसके बाद हल्के-फुल्के अंदाज में बात करते हुए ये कहते हैं कि आजकल आपको ट्विटर पर खूब देखा जा रहा हैं. इसी बात पर दोनों नेता अपनी हंसी को रोक ना सकें. ट्विटर पर छाए रहने की वजह भी बड़ी दिलचस्प है.
दरअसल पिछले महीने मैंक्रों अपनी पत्नी ब्रिगेट के साथ वियतनाम के दौरे पर थे. जहां प्लेन से उतरने से ठीक पहले गेट पर ब्रिगेट अपने पति मैंकों के गाल को जोर से दबाती हुई दिखी थीं. जिसकी तस्वीरें कैमरे में कैद होती देर नहीं कि तेजी से वायरल भी हो गई. इस पर शर्माते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सफाई भी देते हुए कहा कि, हम दोनों सिर्फ मजाक कर रहे थे. लोग इसे बड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
“भारत और फ्रांस मिलकर दोनों देशों की भलाई के लिए काम करते रहेंगे”
इस ‘जोर-जबरजस्ती’ पर काफी मीम वायरल हुए थे. लोग कहने लगे थे कि ये एक तरह से थप्पड़ मारने जैसा था. दोनों में तीखी बहस हो रही थी. ये घटना इतनी सुर्खियों में रही थी कि फ्रांस के अखबार ले पेरिसियन ने भी अपने यहां खबर छाप दी थी- थप्पड़ या तकरार ? इस समारोह में पीएम मोदी ने मैंक्रो की मौज लेते हुए जिस अंदाज में ये वाकया छेड़ा, वो दोनों नेताओं की दोस्ती को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: पंजाब के मंत्री का सेल्फी कांड! विपक्ष ने शेयर की AAP नेता की अश्लील तस्वीरें
मैंक्रों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए फ्रेंच भाषा में लिखा, मेरे मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत हमेशा सुखद होती है. भारत और फ्रांस मिलकर दोनों देशों की भलाई के लिए काम करते रहेंगे.