जब मैदान पर ही एक दूसरे को गाली देने लगे खिलाड़ी, देखें भारत-पाक मैच के कुछ हाई वोल्टेज फाइट्स

टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 24 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत का पहला मुकाबला ही उसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ है।

0

टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 24 अक्टूबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत का पहला मुकाबला ही उसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ है। जब भी भारत-पाक का मुकाबला होता है, हाईवोल्टेज ड्रामा होना तय माना जाता है। कभी बीच मैदान पर लड़ाई तो कभी खिलाड़ियों का एक दूसरे से विवाद करना भारत-पाक मैच की आम बात है। आइए हम आपको इन दोनों टीमों के बीच हुई कुछ हाई वोल्टेज फाइट्स के बारे में बताते जो भारत पाकिस्तान में मैच के बीच सभी के आकर्षण का केंद्र रही….

किरन मोरे- जावेद मियांदाद:

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज किरन मोरे और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद के बीच हुए विवाद को कौन भूल सकता है। वर्ल्ड कप 1992 में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पाकिस्तान को 217 रन का लक्ष्य दिया था। मोरे विकेट के पीछे से बार-बार अपील कर रहे थे। इसी दौरान मियांदाद ने शॉट लगाया और रन लेने के लिए भागे। फिर रनआउट की अपील हुई और मोरे ने स्‍टंप्‍स बिखेर दिए। फिर क्या था मियांदाद भड़क गए और मेढक की तरह उछलने लगे। कुछ देर बाद जब जावेद मियांदाद आउट हुए तो किरन मोरे ने उन्हीं की तरह उछल कर उनको जवाब दिया।

कपिल देव और माजिद खान:

1978 में टेस्ट मैच के दौरान कपिल देव और पाकिस्तानी बल्लेबाज माजिद खान के बीच जमकर बहस हुई थी। माजिद खान को कपिल लगातार उनके लेग साइड पर बॉलिंग करा रहे थे, ताकि वो शॉट न खेल सकें। शॉट नहीं मार पाने के चलते माजिद खान ने गुस्से में लेग स्टंप उखाड़कर दूर लगा दिया और कहा अब बॉलिंग करो। इस बात पर कपिल देव और उनके बीच खूब तू-तू मैं-मैं हुई।

हरभजन सिंह-शोएब अख्तर:

2010 में एशिया कप में हरभजन सिंह ने मोहम्मद आमिर के गेंद पर छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई थी। भारत-पाक के इस मैच में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। मैच समाप्त होने के बाद हरभजन सिंह से लड़ने के लिए अख्तर होटल में पहुंच गए थे। इस मैच को भारतीय टीम ने 3 विकेट से जीत लिया था।

गौतम गंभीर- कामरान अकमल:

एशिया कप 2010 में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। पाकिस्तान के विकेटकीपर कामरान अकमल बार-बार आउट होने की अपील कर रहे थे। सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर गुस्सा हो गए। गंभीर और अकमल के बीच मैदान पर ही जमकर लड़ाई होने लगी। दोनों एक दूसरे को गालियां भी दे रहे थे। टीम मेंबर्स और अंपायर को बीच में आना पड़ा तब जाकर दोनों शांत हुए।

2007 में भारत-पाक मैच के दौरान गंभीर और शाहिद अफरीदी एक दूसरे से भीड़ गए थे। दोनों एक दूसरे को बीच मैदान पर ही गाली दे रहे थे। अंपायर ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कराया था।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मुकाबले से पहले ‘मारो मुझे मारो’ फैन की वापसी, टीम इंडिया को दी चेतावनी, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More