Plane Crash: रुपाणी नहीं इन नेताओं ने भी गंवाई है विमान हादसे में जान…

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हो गया है. इसमें अन्य यात्रियों के साथ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है. इस विमान में कुल 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर्स शामिल थे. यह एक बेहद भीषण विमान हादसा है.

बता दें कि, इतिहास में भारत ने कई बड़े- नेताओं को विमान हादसे में खोया है. इनमें भाभा से लेकर संजय गांधी तक का नाम शामिल है…

होमी जहांगीर भाभा (1966 )

होमी जहांगीर भाभा (24 जनवरी, 1966) भारत के एक प्रमुख वैज्ञानिक और स्वप्नदृष्टा थे, जिन्होंने भारत के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की कल्पना की थी. इतना ही नहीं उनका भी निधन एक विमान दुर्घटना में हो गया था. बताया जा रहा है कि उनका विमान पहाड़ियों से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

संजय गांधी (23 जून 1980)

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे और कांग्रेस के युवा नेता संजय गांधी की मौत 23 जून 1980 को हुआ था. उनका निजी विमान दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया था. इस हादसे में उनके साथ पायलट सक्सेना भी मारे गए थे.

माधवराव सिंधिया (2001)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की मौत 30 सितंबर 2001 को हुई, जब उनका निजी विमान मैनपुरी, उत्तर प्रदेश में क्रैश हो गया था. उस हादसे में सिंधिया समेत सात लोग मारे गए थे. उस समय सिंधिया ग्वालियर से लोकसभा सदस्य थे.

जीएमसी बालयोगी (2002)

तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेता और उस समय के लोकसभा स्पीकर जीएमसी बालयोगी की मौत 3 मार्च 2002 को हुई, जब उनका हेलिकॉप्टर आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के पास क्रैश हो गया था. उस हादसे में बालयोगी समेत पांच लोग मारे गए थे. वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के करीबी सहयोगी थे.

ALSO READ : आसमान से गिरते ही विमान बना आग का गोला, दहशत में लोग

वायएस राजशेखर रेड्डी (2009)

आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी की मौत 2 सितंबर 2009 को हुई, जब उनका हेलिकॉप्टर रुद्राकोंडा पहाड़ियों में क्रैश हो गया था. उस हादसे में रेड्डी समेत चार लोग मारे गए थे. रेड्डी आंध्र प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक थे.

ALSO READ : चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ की आयोग करे जांचः नेता प्रतिपक्ष अशोक

विपिन रावत (2021)

तत्कालीन सीडीएस विपिन रावत 8 दिसंबर 2021 को एक MI-17 V5 हेलिकॉप्टर हादसे में मारे गए थे. उनका हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के सुलूर से वेलिंगटन जा रहा था. हेलिकॉप्टर क्रैश में रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई थी.