PFI बैन: किताब में बम बनाने का फॉर्मूला और पेन ड्राइव में गजवा-ए-हिंद के वीडियो

0

कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते भारत में 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा 8 और संगठनों को बैन किया गया है. इन सबके बीच यूपी के बाराबंकी के पीएफआई नेता मोहम्मद नदीम के पास से एक किताब बरामद की गई है. जिसमें बेम बनाने का फॉर्मूला भी है. इस किताब का शीर्षक है, आसानी से उपलब्ध सामग्री से आईईडी कैसे बनाएं. यह एक तरह से बम बनाने का संक्षिप्त कोर्स है. इसके अलावा, नदीम के पास पेन ड्राइव मिली है, जिसमें आईएस गजवा-ए-हिंद के वीडियो पाए गए हैं. वहीं, ऐसी ही पुस्तक खादरा के नेता अहमद बेग के पास भी मिली है.

ये दावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने किया है और बताया कि उसे पीएफआई नेताओं के पास से मिशन 2047 से जुड़ी एक सीडी और बम बनाने का फॉर्मूला मिला है. गजवा-ए-हिंद का प्लान भी मिला है. इसमें भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने संबंधी सामग्री है. साल 2019 के दिसंबर महीने में सीएए-एनआरसी के खिलाफ लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए. पुलिस की पड़ताल में कई जिलों में पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों की संलिप्तता सामने आई. इसके बाद पुलिस ने पीएफआई के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान छेड़ दिया.

Also Read: बड़ा खुलासा, यूपी में PFI सदस्य एक्टिव, लव जिहाद और धर्मांतरण का समझिये पूरा खेल

पीएफआई की गतिविधियों को देखते हुए यूपी के तत्कालीन डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने एक प्रस्ताव तैयार कराया, जो पीएफआई व उससे जुड़ी तमाम संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने का था. शासन ने यह प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया था. यूपी के बाद कर्नाटक व गुजरात सरकार ने भी पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश केंद्र को भेजी. इसके बाद अब केंद्र सरकार ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया है.

यूपी में पीएफआई की सक्रियता साल 2010 से सामने आती रहीं है, लेकिन सीएए-एनआरसी प्रदर्शन के दौरान पहली बार इस संगठन का हिंसक रूप सामने आया था. इसके बाद सितंबर, 2020 में हाथरस में एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के बाद जिले में कानून-व्यवस्था की चुनौती खड़ी हो गई थी. इसी मामले में गिरफ्तार पीएफआई से जुड़ा एक पत्रकार सिद्दीक कप्पन और उसका साथी रऊफ लखनऊ जेल में बंद है.

Also Read: भारत में 5 साल के लिए बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, ये संगठन भी प्रतिबंधित

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More