5 महीने में सबसे सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को पेट्रोल 19 से 20 पैसे तो डीजल 24 से 26 पैसे तक सस्ता हुआ है। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 16 से 18 पैसे तो डीजल में 16-17 पैसे की कमी देखने को मिली थी।
महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें-
इंडियन ऑयल के वेबसाइट के अनुसार शनिवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के ग्राहकों को पेट्रोल के लिए क्रमश: 69.99 रुपये, 75.69 रुपये, 72.25 रुपये और 72.70 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है।
वहीं डीजल के लिए यहां के ग्राहकों को क्रमश: 63.93 रुपये, 67.03 रुपये, 65.85 रुपये और 67.62 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है।
5 महीने के निचले स्तर पर पेट्रोल, डीजल के भाव-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटकर पांच महीने के निचले स्तर पर आ गई है। दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 69.99 रुपये लीटर मिलने लगा है और डीजल 63.93 रुपये लीटर बिकने लगा है।
इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।
यह भी पढ़ें: एक पैसा सस्ता हुआ पेट्रोल
यह भी पढ़ें: सरकार आते ही जेब पर बढ़ा बोझ, महंगी हुई रसोई गैस
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)