भारत से मिले करारे जवाब के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. BLA के एक बड़े नेता ने बुधवार को पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी की औपचारिक घोषणा कर दी. इस बड़े नेता का नाम मीर यार बलोच है. मीर ने दशकों से चली आ रही हिंसा और जबरन गायब किए जाने और मानवाधिकार उल्लंघनों को इसकी वजह बताया है.
मीर ने “X ” पर पोस्ट की घोषणा…
बता दें कि मीर ने बलूचिस्तान की आजादी की ये घोषणा एक्स पर पोस्ट करके की है. इस पोस्ट में बलूच नेता ने लिखा है कि बलूचिस्तान के लोगों ने अपना राष्ट्रीय फैसला ले लिया है. दुनिया को अब चुप नहीं रहना चाहिए. लिहाजा, उन्होंने भारत समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन की अपील की है.
तुम मरोगे हम निकलेंगे…
बलूच नेता ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट भी किया. इस पोस्ट में मीर यार बलोच ने लिखा कि तुम मारोगे लेकिन हम निकलेंगे, क्योंकि हम नस्ल बचाने निकले हैं. आओ हमारा साथ दो. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान में बलूच लोग सड़कों पर हैं और ये उनका फैसला कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं हैं.
Mir Yar ने भारतीयों से की ये अपील…
उन्होंने कहा, “तुम मारोगे हम निकलेंगे, हम नस्ल बचाने निकलेंगे, आओ हमारा साथ दो. पाकिस्तान अधिकृत बलूचिस्तान में बलूच लोग सड़कों पर हैं और यह उनका राष्ट्रीय फैसला है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान नहीं है और दुनिया अब और मूक दर्शक नहीं रह सकती.” उन्होंने भारतीय नागरिकों, विशेषकर मीडिया, यूट्यूबर्स और बुद्धिजीवियों से आग्रह किया कि वे बलूचों को “पाकिस्तान के अपने लोग” कहने से बचें.
ALSO READ : जम्मू-कश्मीर के त्राल में मुठभेड़, मारे गए तीन आतंकी
बलूच पाकिस्तानी नहीं हैः मीर यार
बलूच नेता (Mir Yar) ने कहा प्रिय भारतीयों, देशभक्त मीडिया, यूट्यूब के साथियों, भारत की रक्षा के लिए लड़ने वाले बुद्धिजीवियों को सुझाव दिया जाता है कि वे बलूचों को ‘पाकिस्तान के अपने लोग’ न कहें. हम पाकिस्तानी नहीं हैं, हम बलूचिस्तानी हैं. पाकिस्तान के अपने लोग पंजाबी हैं, जिन्होंने कभी हवाई बमबारी, जबरन गायब किए जाने और नरसंहार का सामना नहीं किया.”
ALSO READ : भारतीय मूल की महिला बनी कनाडा की विदेश मंत्री, गीता पर हाथ रखकर ली शपथ
पीओके खाली करे पाकिस्तानः मीर
मीर यार बलूच (Mir Yar) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर भारत के रुख का पूरा समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान भारत द्वारा पाकिस्तान को पीओके खाली करने के लिए कहने के फैसले का पूर्ण समर्थन करता है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान से पीओके को तुरंत छोड़ने का आग्रह करना चाहिए. भारत पाकिस्तानी सेना को हराने में सक्षम है और अगर पाकिस्तान ने कोई ध्यान नहीं दिया तो केवल पाकिस्तानी लालची सेना जनरलों को ही रक्तपात के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए क्योंकि इस्लामाबाद पीओके के लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.