India-Pakistan: भारत ने आतंकवाद को करारा जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की . उसने पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इसके बाद पाकिस्तान ने आक्रामक रुख अपनाया जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. इस बीच पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशनंस (आईएसपीआर) जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को धमकी दी है.
भारत ने नियम तोड़ा तो जवाब क्रूर होगा
बता दें कि अहमद शरीफ चौधरी ने स्काई न्यूज को इंटरव्यू दिया. उन्होंने बातचीत के दौरान सीजफायर के मसले पर कहा कि अगर भारत ने नियम तोड़ा तो पाकिस्तान का जवाब क्रूर होगा. उन्होंने कहा, ” अमेरिका जैसे देश जानते हैं कि भारत क्या करना चाहता है. सबसे पहले कश्मीर का मुद्दा हल होना चाहिए, जो कि बंटवारे के बाद से उलझा हुआ है. कश्मीर का मुद्दा उसके लोगों और संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक हल होना चाहिए.”
भारत ने अगर सीजफायर तोड़ा, तो अंजाम …
जनरल चौधरी ने एक इंटरव्यू में ब्रिटिश चैनल स्काई न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि यदि भारत ने सीजफायर के नियमों का उल्लंघन किया, तो पाकिस्तान की ओर से “बेहद क्रूर जवाब” दिया जाएगा. उन्होंने कहा, जो भी हमारी सीमा में आकर देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने अमेरिका समेत अन्य वैश्विक शक्तियों को संदेश देते हुए कहा कि भारत के इरादों से दुनिया वाकिफ है और सबसे पहले कश्मीर मुद्दे का समाधान होना जरूरी है.
ALSO READ : डिप्टी सीएम का विवादित बयान, कहा- ‘पूरा देश और सेना पीएम मोदी के चरणों में नतमस्तक
ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाकिस्तान
गौरतलब है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब बेहद योजनाबद्ध तरीके से दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत घुसपैठ और आतंकी हमलों के पीछे छिपे कैंपों को टारगेट कर ध्वस्त किया गया. इसके बाद पाकिस्तान ने भी हमलों की कोशिश की, लेकिन भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और सतर्क सुरक्षा बलों ने हर हमले को विफल कर दिया.
ALSO READ : हाय रे गर्मी ! 13 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी …
दूसरी ओर भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान उठाना पड़ा, जिसे वह खुद भी स्वीकार कर चुका है. इस सबके बावजूद, पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं, जिनका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.