Pakistan Elections: अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों और पत्रकारों की निगरानी में होगा पाक में चुनाव

जानें भारत से कितने पत्रकार जाएंगे पाकिस्तान?

0

Pakistan Elections: पाकिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री मुर्तजा सोलंगी ने बीते मंगलवार को जानकारी दी है कि आठ फरवरी को देश में आम चुनाव होने जा रहे हैं. यह चुनाव अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों और पत्रकारों की निगरानी में संपन्न होगा. इन चुनावों में शामिल होने के लिए पाकिस्तान सरकार 170 से अधिक नामों पर विचार कर रही है, जिनमें भारत से 24 नाम हैं. सोलंगी ने बताया कि अभी तक 49 विदेशी पत्रकारों को वीजा जारी किए गए हैं और 32 अभी प्रक्रिया में हैं. नई दिल्ली में हमारे उच्चायोग को 24 अनुरोध मिले हैं, जिनके संबंध में प्रक्रिया जारी है. अब तक कुल 174 अनुरोध प्राप्त हुए हैं.

वीजा के लिए कितने देशों से आई मांग

पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के मामले में 25 आवेदन ब्रिटेन से आए हैं। इसके अलावा आठ रूस से 13 जापान से तथा पांच कनाडाई सांसदों से आए हैं. इसी क्रम में दो दक्षिण अफ्रीका से आए हैं और पांच राष्ट्रमंडल के सदस्य देशों से आए हैं. समाचार पत्र ने सोलंगी के हवाले से लिखा कि कुछ लोगों ने कहा कि कोई अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षक या पत्रकार चुनाव कवर करने पाकिस्तान नहीं आ रहा है. उनका कहना था कि अफवाह फैलाने वाले लोगों का मानना था कि हम बुर्के में चुनाव करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों और विदेशी पत्रकारों को जारी मान्यता पत्र केवल कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में उपलब्ध है.

Also Read: Journalist Honored: न्यूजीलैंड की संस्था ने वरिष्ठ पत्रकार को किया सम्मानित

नवाब शरीफ सरकार पर लगा रहे हैं ये आरोप

पाकिस्तान में पिछले साल नेशनल एसेंबली भंग होने के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर की सरकार का चुनाव हो रहा है. नवाज शरीफ की पीएमएलएन, बिलावल भुट्टो की पीपीपी और इमरान खान की पीटीई पार्टी इस चुनाव में मुख्य रूप से संघर्ष कर रहे हैं. जबकि इमरान खान जेल में हैं. वे लगातार आरोप लगाते हैं कि चुनाव पारदर्शी नहीं हैं और सेना नवाज शरीफ की मदद कर रही है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More