पाकिस्तान: सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 मेजर समेत 6 सैनिकों की मौत

0

सोमवार का दिन पाकिस्तान के लिए बुरा बीता. यहां बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 2 मेजर समेत 6 जवानों की मौत हो गयी. सोमवार को पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने इसकी जानकारी दी. आईएसपीआर ने कहा कि यह घटना कल देर रात हरनाई जिले के खोस्त शहर के पास एक फ्लाइंग मिशन के दौरान हुई. मारे गए सैनिकों में दो पायलट भी शामिल थे.

द बलूचिस्तान पोस्ट का दावा है कि बलूच विद्रोहियों ने सेना के हेलिकॉप्टर को मार गिराया है, जिसमें 6 सैनिकों की मौत हो गई. द बलूचिस्तान पोस्ट ने ट्वीट में कहा

‘हरनाई के जरद आलो के पास एक मिलिट्री ऑपरेशन में शामिल पाकिस्तानी गनशिप हेलिकॉप्टर को बलूच विद्रोहियों ने मार गिराया है. इसमें दो मेजर रैंक के अधिकारियों सहित छह कर्मियों की मौत हो गई है.’

दूसरे ट्वीट में द बलूचिस्तान पोस्ट ने कहा

‘बीती रात अज्ञात आतंकवादियों ने जरद आलो के पास एक हाईवे को ब्लॉक कर दिया. इन आतंकवादियों ने कई पाकिस्तानी कर्मियों को अगवा कर लिया था. बचाव अभियान के लिए इलाके में दो गनशिप हेलिकॉप्टर भेजे गए थे, जिनमें से एक को बलूच आतंकवादियों ने मार गिराया, जिसमें छह सैनिक मारे गए.’

इस हादसे में मारे गए कमांडर 12 कोर लेफ्टिनेंट जनरल सरफराज अली पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के करीबी थे. बलूचिस्तान की न्यूज वेबसाइट द बलूचिस्तान पोस्ट ने कहा पाकिस्तान की सेना दावा कर रही है कि सैन्य हेलिकॉप्टर खराब मौसम की वजह से क्रैश हुआ है. जबकि जमीन पर हमारे सूत्रों और मौसम विभाग का डेटा इस बात की पुष्टि करता है कि इलाके में मौसम पूरी तरह सामान्य था.

बता दें इससे पहले अगस्त में पाकिस्तानी सेना का एक हेलिकॉप्टर लापता हो गया था. अगले दिन पता चला कि यह हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान में क्रैश हो गया है, जिसमें पाक सेना के 6 अफसरों की मौत हो गई थी, जो बलूचिस्‍तान में चल रहे बाढ़ राहत ऑपरेशंस की निगरानी कर रहे थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More