वाराणसी के आक्सीजन क्लब ने खोला दुनिया का पहला ट्री बैंक

मिलेगा लोन और पौधों का होगा लेन देन

0

वाराणसी में ऑक्सीजन क्लब के बैनर तले देश के पहले और अनोखे ट्री बैंक का उद्दघाटन सोमवार को हुआ. सिगरा स्थित गांधी नगर पार्क में हुए इस आयोजन में बतौर चीफ गेस्ट एनडीआरएफ के डीआईजी मनोज शर्मा ने ट्री बैंक के लोगो का औपचारिक अनावरण कर किया. उन्होंने ट्री बैंक के इस मुहिम में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने माने न्यूरोसर्जन डॉ. वीडी तिवारी ने की. उन्होंने बेहतर पर्यवरण के लिए वृक्षों के महत्व के साथ मानव और वृक्षों के गहरे रिश्ते के बारे में भी बताया.

Also Read: शेख हसीना को मंहगा पड़ा जमात-ए-इस्लामी पर बैन लगाना, छोड़ना पड़ा देश…

अनोखे ट्री बैंक की 5 शाखाएं खोली गईं

ट्री बैंक के सक्रिय सदस्य और मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस अनोखे ट्री बैंक की 5 शाखाएं खोली गईं हैं, जो बिलकुल बैंक की तरह काम करेंगी. इसमें मुफ्त में लोगों को पौधे दिए जायेंगे. बकायदा लोन के रूप में पौधे लगाने वाले का खाता खुलेगा. वैसे तो किसी को दो पौधे से ज्यादा नही दिया जाएगा, लेकिन यदि कोई गारंटर ले आए तो वह जितने पौधे चाहेगा उसे उतने पौधे दिए जायेंगे. शर्त इतनी है कि सम्बंधित व्यक्ति के पास लगाने के लिए जगह हो और उसमें पौधे को जिंदा रख सकने का जज्बा भी हो. ट्री बैंक में फलदार, छायादार समेत हर तरह के पौधे वितरित किए जायेंगे.

Also Read: Paris Olympic 2024: क्वाटर फाइनल में पहुंची भारतीय टेबल टेनिस टीम, रचा इतिहास…

जागरूकता के लिए लांच हुआ गीत 

इस अवसर पर पौधरोपण के प्रति जागरूकता फैलाने वाला एक गीत भी लांच किया गया. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिये काम कर रहे गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल सिंह को सम्मानित किया गया. आक्सीजन क्लब के ट्री बैंक ने पंचक्रोशी परिक्रमा के पांच पड़ावों के 25 किमी के दायरे में पौधरोपण और उनके संरक्षण का संकल्प लिया है. अनिल सिंह ने इस अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह ने किया. आक्सीजन क्लब के सक्रिय सदस्य गिरीश दुबे, अतुल पांडेय ने अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश सिंह ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से अरविंद सिंह, व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा, राजधर मिश्रा, संजीव शाह, वीरेंद्र कपूर, गौरी शंकर नेवर, सुरेश सिंह, मनीष तिवारी, सर्वेश, राजेन्द्र गुप्ता आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More