रहस्यमयी बीमारी फैलने से इस देश में मचा हड़कंप, लोगों को किया जा रहा क्वारंटाइन, जानें लक्षण

0

दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के सबसे छोटे देशों में से एक इक्वेटोरियल गिनी में रहस्यमयी बीमारी फैलने से हड़कंप मचा है. इस बीमारी की वजह से रक्तस्राव वाले बुखार से अब तक करीब 8 लोगों की मौत हो चुकी है. रक्तस्त्रावी से हुई मौतों के बाद लोगों के बीच खौफ का माहौल है. प्रशासन ने अब तक 200 लोगों को क्वारंटाइन किया है. क्वारंटाइन किए गए लोगों के मूवमेंट पर बैन लगा दिया गया है. देश में रहस्यमयी बीमारी फैलने से रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं.

Strange Disease Equatorial Guinea South Africa

 

इक्वेटोरियल गिनी के स्वास्थ्य मंत्री मितोहा ओन्डो’ओ अयाकाबा ने शुक्रवार को बताया कि 7 फरवरी को इस संक्रमण की सूचना पहली बार मिली थी. शुरुआती जांच में लोगों की मौत इन लोगों से जुड़ी हुई थीं, जिन्होंने अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया था. उन्होंने बताया कि हम लस्सा या इबोला जैसे रक्तस्रावी बुखार को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, गिनी की सरकार ने अपने पड़ोसी देश गैबॉन में जांच के लिए सैंपल्स भेज दिए हैं.

बीमारी के लक्षण…

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इक्वेटोरियल गिनी के पड़ोसी देश कैमरून ने शुक्रवार को इस रहस्यमयी बीमारी के पता लगते ही अपने बॉर्डर से आवाजाही को बैन कर दिया है. साथ ही, संक्रमण फैलने से रोकने के भी उपाय किए जा रहे हैं. जिन 200 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है, उनमें बीमारी के कोई खास लक्षण दिखाई नहीं दिए हैं.

कैमरून के स्वास्थ्य मंत्री मैलाची मनौदा ने एक बयान में कहा

‘कैमरून ने इस बीमारी के इम्पोर्ट को रोकने के लिए ये बैन लगाया है. इसकी जांच चल रही है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अटलांटा सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के एक्सपर्ट्स की मदद से इस बीमारी की निगरानी की जा रही है.’

कैमरून के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस रहस्यमयी बीमारी के लक्षण नाक से खून आना, बुखार और जोड़ों में दर्द है, जो कुछ घंटों के अंदर ही मौत का कारण बन रहा है. डब्ल्यूएचओ के एक प्रवक्ता के मुताबिक एजेंसी मौतों का कारण जानने के लिए सैंपल टेस्ट का समर्थन कर रही है और उसके नतीजों का इंतजार कर रही है.

 

Also Read: खतरे में खोजी कुत्तों की नौकरी, खास तरह की गिलहरियों को ट्रेनिंग दे रही इस देश की पुलिस

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More