budget session 2025: 2025 बजट सत्र का आज संसद में तीसरा दिन है. जहां वक्फ विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) अपनी रिपोर्ट संसद में पेश कर सकती है. बड़ी बात तो ये है कि चल रहे बजट सत्र के दौरान महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विपक्ष सदन में चर्चा की मांग कर रहा है. इस मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद की कार्यवाही को भंग करा दिया था.
महाकुंभ भगदड़ मामले ने विपक्षियों को दिया हमला करने का मौका
बता दें, महाकुंभ मेले में मची भगदड़ ने विपक्षियों को यूपी सरकार पर हमला करने का एक बड़ा मौका दे दिया है. यही कारण है कि ये पक्ष इस मौके का जमकर फायदा उठा रहा है. तभी तो बजट सत्र की शुरूआत होते कुछ देर बीता नहीं कि, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ मुद्दे का जिक्र कर जमकर संसद में हंगामा खडा कर दिया.
विपक्षियों का कहना था कि योगी सरकार मृतकों का सही आंकड़ा छिपा रही है. तभी तो कुंभ मेले में जान गवाने वाले मृतकों की लिस्ट जारी करने में योगी सरकार चुप्पी साधे बैठी है. इस रवैये से नाराज हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद में हंगामा कर रहे विपक्षियों को फटकार लगाई और पूछा कि, आप सभी को जनता ने टेबल तोड़ने के लिए भेजा है या फिर बजट पर चर्चा के लिए.
राजनीति करने में व्यस्त है विपक्षी पार्टियां
इसके आगे ओम बिरला ने विपक्षियों को करारा जवाब देते हुए कहा कि, क्या आपको नहीं पता है कि, आज वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 पर जेपीसी की रिपोर्ट पेश होने वाली है. ऐसे में आप सब का ये रवैया ठीक नहीं है. हालांकि, महाकुंभ भगदड़ मामले पर आप विपक्षियों को चर्चा करने का मौका जरूर दिया जायेगा. लेकिन अभी बजट चर्चा के बीच इस मुद्दे को यहीं रोकना होगा.