Operation Sindoor: भारत की एयर डिफेंस ने पाकिस्तान का फाइटर जेट कश्मीर में मार गिराया गया है जो पाकिस्तान का (चीनी JF-17) लड़ाकू विमान है. आपको बता दें कि चाइनीज JF-17 थंडर एक हल्का, एकल इंजन वाला मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसे चीन और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. इसका पहला प्रोटोटाइप 2003 में उड़ान भर चुका है और यह पाकिस्तान एयर फोर्स का मुख्य लड़ाकू विमान है.
जानें क्या है इस विमान की खासियत….
JF-17 की लंबाई लगभग 14.9 मीटर, विंगस्पैन 9.45 मीटर और ऊंचाई करीब 4.77 मीटर है. इसका अधिकतम टेकऑफ वजन 12,474 किलोग्राम तक होता है. यह विमान रूसी Klimov RD-93 या चीनी Guizhou WS-13 टर्बोफैन इंजन से लैस है, जो इसे लगभग Mach 1.6 (करीब 1,910 किमी/घंटा) की अधिकतम गति प्रदान करता है.
यह विमान 7 हार्डपॉइंट्स पर 1,500 किलोग्राम तक के हथियार को ले जा सकता है. इसमें एयर-टू-एयर मिसाइलें, एयर-टू-ग्राउंड बम, और एंटी-शिप मिसाइलें शामिल हैं. इसके हथियारों में चीनी PL-5, PL-12, PL-15 मिसाइलें और GPS गाइडेड बम शामिल हैं, जो इसे वायु और सतह दोनों प्रकार के लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम बनाते हैं.
ALSO READ : Anjeer Benefits: सेहत के लिए अंजीर का पिएं पानी. जानिए सही तरीका
JF-17 में आधुनिक एवियोनिक्स, कंप्यूटराइज्ड फ्लाइट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, डेटा लिंक, और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम शामिल हैं, जो इसे उच्च युद्ध क्षमता और मध्यम से कम ऊंचाई पर बेहतर मुकाबला करने की क्षमता देते हैं. इसकी रेंज लगभग 2,000 किलोमीटर है, जो इसे लंबी दूरी की लड़ाई के लिए उपयुक्त बनाती है.
सीमा पर गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सेना ने एक्स पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र में भीमबर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है.
ALSO READ : एयर स्ट्राइक का नाम ‘Operation Sindoor’ क्यों?…
हमें जवाब देने का अधिकारः शहबाज
दूसरी ओर भारत की कारवाई पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में पांच जगहों पर हमले हुए हैं. पाकिस्तान को थोपे गए इस युद्ध का जवाब देने का पूरा अधिकार है. पूरा पाकिस्तान सेना के साथ खड़ा है. हम भारत के इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे.