ममता के गढ़ में गरजे मोदी, कहा- CAA पर लोगों को गुमराह कर रहा विपक्ष

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए नागरिकता कानून का पूरा समर्थन किया है। पश्चिम बंगाल में रामकृष्‍ण मिशन के मुख्‍यालय बेलूर मठ में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि इस कानून से पैदा हुए विवाद के कारण विश्‍व को पाकिस्‍तान में धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों के साथ प्रताड़ना के बारे में पता चला है।

हालांकि उन्‍होंने इस बात पर दुख प्रकट किया कि युवाओं के एक वर्ग को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में गुमराह किया जा रहा है, जबकि इस कानून का उद्देश्‍य नागरिकता देना है, किसी की नागरिकता छीनना नहीं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देश के युवाओं विशेषकर पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्‍तर के युवाओं को बताना चाहते हैं कि नागरिकता प्रदान करने के लिए यह कानून रातों-रात नहीं बनाया गया है।

उन्‍होंने कहा कि हम सभी को यह बात पता होनी चाहिए कि विश्‍व के किसी भी देश का, किसी भी धर्म में आस्‍था रखने वाला कोई भी व्‍यक्ति, जो भारत और उसके संविधान में आस्‍था रखता है वह उचित प्रक्रिया के माध्‍यम से भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है। इसमें कोई समस्‍या नहीं है।

यह भी पढ़ें: मैंने पीएम से कहा, हमें NRC, NPR नहीं चाहिए – ममता बनर्जी

यह भी पढ़ें: विरोध प्रदर्शनों के बीच देश में CAA लागू, सरकार ने जारी की अधिसूचना

 

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More