हो जाएं तैयार, 1 अक्टूबर से होने वाले हैं ये बदलाव; जानिए इससे जुड़ी सभी बातें…

0

1 अक्टूबर से आपको कुछ नए बदलाव देखने को मिलेंगे। 1 अक्टूबर से बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। सरकार की ओर से यह बदलाव किए जाएंगे। इस बदलावों का असर आम से खास सभी पर पड़ेगा।

1 अक्टूबर की शुरुआत होते ही बैंक, वेतन, पेंशन, रसोई गैस की कीमतों से लेकर कई बदलाव होंगे, जो आपकी जेब पर असर डालेंगे।

अगले महीने से रोजमर्रा की कई चीजें बदल जाएंगी और ये बदलाव अलग-अलग होंगे। आइए एक नजर डालते हैं क्या-क्या बदलाव होने जा रहा है।

चेक बुक नियम

1 अक्टूबर से ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक के पुराने चेकबुक काम नहीं करेंगे।

तीन बैंकों का चेकबुक और MICR कोड अमान्य हो जाएगा। हाल ही में इन बैकों का अन्य बैंकों के साथ विलय हुआ है।

बैंकों के विलय से खाताधारकों के अकाउंट नंबर, IFSC और MIC कोड में बदलाव के कारण बैंकिंग सिस्टम भी 1 अक्टूबर, 2020 से पुरानी चेकबुक को रिजेक्ट कर देगा।

पेंशन में बदलाव

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़े नियम 1 अक्टूबर से बदलेंगे।

अगले महीने से देश के सभी बुजुग पेंशनर्स जिनकी उम्र 80 साल या उससे ज्यादा है वो देश के सभी प्रधान डाकघर के जीवन प्रमाण सेंटर में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे।

इसके लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है।

ऑटो डेबिट कार्ड नियम

1 अक्टूबर से आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑटो डेबिट के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नए नियम लागू होंगे।

इसके तहत, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या मोबाइल वॉलेट से कुछ ऑटो डेबिट तब तक नहीं होगा जब तक ग्राहक की मंजूरी न हो।

रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें

1 अक्टूबर से रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होगा। घरेलू एलपीजी और वाणिज्यिक सिलेंडर की नई कीमतें हर महीने की पहली तारीख को तय की जाती हैं।

यह भी पढ़ें: Pan Card को Aadhaar से लिंक कराने की समय सीमा फिर बढ़ी, जानें क्या है नई डेडलाइन

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा ? 25 रुपये तक घट सकते हैं दाम, जानें क्या होने वाला है…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More