पश्चिम बंगाल में होंगी पीएम मोदी की रैलियां, तैयारियां शुरु

0

पश्चिम बंगाल में तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक अपनी ‘लोकतंत्र बचाओ यात्रा’ ना निकाल पाने वाली बीजेपी अब यहां पीएम मोदी (Modi) की कई रैलियों को आयोजित कराने की तैयारी कर रही है।

राज्य में विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू होने से पहले खुद पीएम मोदी भी प्रादेशिक कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने यहां कई रैलियों को संबोधित करने की योजना पर काम कर रहे हैं। वहीं बीजेपी के संगठन स्तर पर भी पीएम की रैलियों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल के उच्च न्यायालय ने बीजेपी द्वारा प्रस्तावित लोकतंत्र बचाओ यात्रा (रथ यात्रा) को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। बीजेपी ने राज्य में रथयात्रा की अनुमति नहीं देने के कोलकाता हाई कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसपर आगामी 4 जनवरी को सुनवाई की जानी है। बीजेपी की तीन चरणों में प्रस्तावित ‘रथ यात्रा’ प्रदेश के सभी 42 लोकसभा सीटों से गुजरेगी।

Also Read :  रोहित शर्मा बन गए ‘पापा’, सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे

इसे ‘लोकतंत्र बचाओ यात्रा’ का भी नाम दिया गया है। जनवरी और फरवरी में आयोजित होगी रैली
वहीं कानूनी दांवपेच के बीच बीजेपी अब पीएम मोदी को भी पश्चिम बंगाल के रण में उतारने की तैयारी कर रही है।

इस बारे में रविवार को हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा,’हम पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की रैली आयोजित कराने की योजना पर काम कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल हमारी प्राथमिकताओं वाला राज्य है। फिलहाल प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, जनवरी और फरवरी में पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में प्रधानमंत्री की रैलियां आयोजित करने की दिशा में काम किया जा रहा है।’

केंद्रीय नेतृत्व के साथ रणनीति बनाने में जुटे नेता

कैलाश विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि बीजेपी प्रस्तावित लोकतंत्र बचाओ यात्रा को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रही है और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में पूरी मजबूती से पार्टी का पक्ष रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि पीएम की प्रस्तावित रैलियों से पहले पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने रविवार को पश्चिम बंगाल के पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात की है।

महासचिव भूपेंद्र यादव के साथ हुई इम मुलाकातों के दौरान पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेताओं ने संगठन से जुड़े कई मुद्दों और विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर बातचीत की है। इस बारे में पश्चिम बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा का कहना है कि अदालत से अनुमति मिलने के बाद बीजेपी लोकतंत्र बचाओ यात्रा का भी भव्य स्तर पर आयोजन करेगी।

बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी 19 जनवरी को कोलकाता में महागठबंधन की बड़ी रैली की आयोजन करने की घोषणा की थी। 2019 के चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए ममता ने इस रैली के आयोजन की बात कही थी। हालांकि, ममता के आमंत्रण के बावजूद राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी सीपीआई के महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी ने इस रैली के बहिष्कार का ऐलान किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More