उत्तर कोरिया ने दी अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी
अपने अड़ियल रवैये और तानाशाही की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाला देश उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से अमेरिका पर परमाणु हमला करने की धमकी दी है। उत्तर कोरिया ने कहा कि अगर अमेरिका किसी भी तरह से हमला करता है तो उसका जवाब देने के लिए वो परमाणु हमला भी कर सकता है।
मालूम हो कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के करीबी चो योंगे हे ने बात कही है। बता दें कि किम के 103वें जन्मदिन के मौके पर आज प्योंगयोंग में एक विशाल सैन्य प्रदर्शन का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्र के प्रमुख किम जोंग उन ने सेना के विभिन्न अंगों की सलामी भी ली। इस अवसर पर उत्तर कोरिया ने अपनी सैन्य उपलब्धि का प्रदर्शन करते हुए टैंक, अत्याधुनिक मिसाइल और अन्य साजो सामान का प्रदर्शन किया।
उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी चैनल पर इसके लाइव प्रसारण के दौरान कहा गया कि आज इस अवसर पर हमें अपनी पावरफुल मिलिट्री और सैन्य साजो सामान को दुनिया को दिखाने का मौका मिला है।प्योंगयोग की इस परेड में महिला सुरक्षाबल की टुकड़ी भी शामिल थी। आयोजन शुरू होने से पूर्व किम जोंग उन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Also read : कुलभूषण मुद्दे से भटकाने में लगा पाक, कहा तीन रॉ एजेंट गिरफ्तार
हालांकि इस बार उन्होंने सेना और वहां मौजूद लोगों को संबोधित नहीं किया, लेकिन उनके दूसरे नंबर के सबसे ताकतवर नेता ने अमेरिका को मैसेज जरूर दिया। किम के साथ इस मौके पर उनके कई वरिष्ठ सहयोगी और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। प्योंगयोंग में हुई इस परेड के लिए सड़कों पर कई जगहों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए थे।