नीतीश को बीजेपी का खुला ‘ऑफर’, ऐसे बन सकती है सरकार

0

कई दिनों की उठापटक के बाद आखिरकार 20 महीने में ही महागठबंधन टूटकर बिखर गया है। जेडीयू की तरफ से बार-बार कहने के बावजूद जब लालू और तेजस्वी यादव ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब नहीं तो नीतीश कुमार ने अपने पद से ही इस्तीफा देकर अपनी बेदाग छवि को और भी मजबूत कर लिया है। नीतीश कुमार इससे पहले भी एक बार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन उस वक्त वह बीजेपी के थे।

वहीं इस्तीफे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी है। मोदी ने ट्वीट कर कहा ये भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत है। जिसका 1.25 करोड़ देशवासी समर्थन करेंगे। इस ट्वीट का सीधा मायने है कि बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खोल दिए गए हैं, अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर बिहार में बीजेपी के समर्थन से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर प्रदेश राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा।

दरअसल बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 विधायकों की जरुरत होती है, अगर जेडीयू और बीजेपी गठबंधन मिल जाएं तो यह आंकड़ा आराम से पार हो जाएगा। जेडीयू के इस वक्त 71 विधायक हैं, जबकि बीजेपी के 53, आरएलएसपी के दो और एलजीपी के तीन जो आंकड़ा 129 तक पहुंच रहा है।

वहीं बिहार बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी ने साफ कह दिया है कि वह मध्यावधि चुनाव नहीं चाहते हैं, बीजेपी बिहार का विकास चाहती है और जो केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश होगा उसका पालन किया जाएगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More