उत्तर कोरिया में आई एक नई महामारी, आंतों पर अटैक करती है यह बीमारी

0

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी और मंकीपॉक्स बीमारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में उत्तर कोरिया (North Korea) ने ‘आंतों की बीमारी’ की एक नयी महामारी की सूचना दी. आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (Korean Central News Agency) के अनुसार, आंत की महामारी से दक्षिण-पश्चिमी हेजू शहर में कितने लोग संक्रमित हैं, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है.

फिलहाल, कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बीमारी का नाम नहीं बताया. लेकिन, आंतों की बीमारियां जैसे- टाइफाइड, पेचिश और हैजा जो कि दूषित भोजन, पानी में कीटाणुओं, संक्रमित लोगों के मल के संपर्क में आने के कारण होती हैं, उसे ‘एंटेरिक’ कहते हैं.

North Korea reports another disease outbreak amid COVID-19 wave - The Week

देश के प्रमुख अखबार रोडोंग सिनमुन ने मुख्य पृष्ठ पर किम और उनकी पत्नी री सोल जू की दवा को देखते हुए एक तस्वीर छापी थी. अखबार का कहना था कि दवाओं को दंपत्ति ने दान किया था. अधिकारी अहं क्यूंग-सु ने कहा ‘उत्तर कोरिया में खसरा या टाइफाइड का प्रकोप असामान्य नहीं है. मुझे लगता है कि यह सच है कि वहां एक संक्रामक बीमारी का प्रकोप है, लेकिन उत्तर कोरिया इसका उपयोग इस बात पर जोर देने के अवसर के रूप में कर रहा है कि किम अपने लोगों की देखभाल कर रहे हैं.’

कोरोना से जूझ रहे उत्तर कोरिया में फैली 'घातक' बीमारी, लोगों को बचाने मैदान  में उतरे किम जोंग - north korea faces infectious disease outbreak amid  covid 19 battle

क्यूंग-सु ने कहा कि यह चिकित्सा की तुलना में एक राजनीतिक संदेश की तरह है. केसीएनए ने गुरुवार को कहा कि देश के 26 लाख लोगों में से 45 लाख से अधिक लोग बुखार के कारण बीमार पड़ गए हैं और 73 की मौत हो गयी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More