NEET Result : जानें कौन है महेश कुमार, जिन्होंने किया नीट यूजी टॉप

NEET: नीट यूजी 2025 का रिजल्ट आज घोषित हो गया है. इसके साथ नीट में पास अभियर्थीओं की सूची जारी कर दी गई है. बता दें कि, इस साल नीट यूजी में करीब 20.8 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. नीट छात्र अपना परिणाम neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते है.

लड़कों में महेश कुमार ने किया टॉप…

बता दें कि इस साल, नीट परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है. वहीं, मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया को दूसरा स्थान और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी को तीसरी रैंक मिली है. इसके साथ ही नीट टॉपर्स की सूची में दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के कई छात्रों ने भी जगह बनाई है.

NEET UG 2025 Topper: टॉप-5 उम्मीदवारों की सूची…

ALSO READ : नीट यूजी का रिजल्ट घोषित, महेश ने किया टॉप, तो अविका अग्रवाल ने मारी बाजी

कौन है महेश कुमार?…

बता दें कि, राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के महेश कुमार ने NEET-UG 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने सीकर स्थित गुरुकृपा कोचिंग संस्थान से तैयारी की और इस सफलता को हासिल किया. इस वर्ष के NEET-UG परीक्षा में राजस्थान के चार छात्रों ने टॉप-10 में स्थान प्राप्त किया.