नीरज चोपड़ा से इन्टरव्यू में सेक्स लाइफ को लेकर सवाल, मिला जवाब- आपके क्वेश्चन से मेरा मन भर गया

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा की लाइफ अब काफी बदल गयी है। स्वर्ण पदक जीतने के बाद से हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।

0

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा की लाइफ अब काफी बदल गयी है। स्वर्ण पदक जीतने के बाद से हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। भारत लौटने के बाद से ही लगातार उनपर पर्सनल लाइफ से जुड़े अजीबोंगरीब सवालों की बौछार हो रही है। हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया है। वीडियो में उनसे बेहद निजी सवाल पूछ लिया। जिससे नीरज चोपड़ा काफी असहज हो गये और उसका जवाब नहीं दे सके।

सेक्स लाइफ को लेकर पूछा सवाल:

एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकार नीरज चोपड़ा को कहते हैं कि हम अब आपका थोड़ा समय और लेंगे, जिसमें प्रसिद्ध भारतीय डिजाइनर, आर्ट क्यूरेटर राजीव सेठी आपसे एक से दो सवाल करेंगे। इस पर नीरज राजी हो जाते हैं। जिसके बाद आर्ट क्यूरेटर राजीव सेठी ने नीरज चोपड़ा से ऐसा सवाल किया की जिसका जवाब गोल्डन बॉय नहीं दे पाए और वो शर्म से पानी-पानी हो गए। राजीव सेठी ने नीरज की खूबसूरती की तारीफ करते हुए पूछा, कितने सुन्दर नौजवान हैं आप।।। देश के करोड़ो लोग पूछना चाहते हैं, मगर हिचकिचाते हैं, तो मैं पूछ लेता हूँ। ये आपकी जो एथलिट ट्रेनिंग है, उसका आपकी सेक्स लाइफ से कैसे संतुलन बनाकर रखते हैं आप? मैं जानता हूँ बेहूदा प्रश्न है मगर इसके पीछे एक बहुत सीरियस क्वेस्चन है!

असहज नजर आए गोल्डन बॉय:

यह सवाल सुनते ही नीरज असहज हो गए। वो कोई जवाब नहीं दे पाए और सॉरी सर… सॉरी सर…. अब इसके बाद मैं कुछ नहीं कह सकता हूँ….बोलते रह गए। हालाँकि इसके बाद भी राजीव सेठ नहीं रुके। उन्होंने वही सवाल दोबारा कर लिया। इसके बाद नीरज बोले- ‘प्लीज सर! आपके सवाल से मेरा मन भर गया है।

ट्विटर पर राजीव सेठी को लताड़ रहे युजेर्स:

सोशल मीडिया पर यूजर्स राजीव सेठी की खूब खिंचाई कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘घिनौना। एक खास किस्म के बूढ़े जो सेक्स की बातें किसी अकेडमिक एक्सरसाइज की तरह करते हैं, बहुत कॉमन हो गया है। वास्तव में इसने मुझे मेरे एक समाजशास्त्र के प्रोफ़ेसर की याद दिला दी, जो अंततः मी टू अभियान के दौरान एक विकृत के रूप में बाहर हो गया।’

एक ने लिखा कि ‘राजीव सेठी सेक्‍स लाइफ के बारे में पूछकर करण जौहर जैसा बनना चाहते थे मगर नीरज चोपड़ा ने (हार्दिक) पंड्या की तरह जवाब न देकर उन्‍हें निराश कर दिया।’

 

यह भी पढ़ें: मायावती बचपन में देखती थी IAS बनने का सपना, जानिये टीचर से CM बनने तक की कहानी

यह भी पढ़ें: शरिया कानून आखिर है क्या? किस प्रकार की सुनाई जाती है सजा?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More