बेटियों को मिला एक और अधिकार, अब लड़कियां भी दे सकेंगी NDA की परीक्षा

अब बेटियों को एक और अधिकार मिला है। अब लड़कियां भी नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) और नवल अकादमी (NA) की परीक्षा दे सकेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर बड़ा फैसला सुनाया है।

सुप्रीम कोर्ट में महिला अभ्यर्थियों को एनडीए परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बुधवार को सेना को फटकार लगाई।

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने महिला अभ्यर्थियों को एनडीए परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया।

5 सितंबर को NDA परीक्षा में शामिल होंगी बेटियां-

मुख्यमंत्री

सुनवाई के दौरान सेना ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यह एक नीतिगत निर्णय है। इस पर जस्टिस संजय किशन कौल और हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने कहा कि यह नीतिगत निर्णय “लिंग भेदभाव” पर आधारित है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा कि महिलाओं को 5 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा में शामिल होने दिया जाए।

साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दाखिले कोर्ट के अंतिम आदेश के अधीन होंगे।

यह भी पढ़ें: प्रतियोगी छात्रों को फ्री में कोचिंग कराएगी योगी सरकार, जानें क्‍या है पूरी योजना

यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान : 12वीं और ग्रेजुएशन पास लड़कियों को मिलेंगे 50 हजार रुपये

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)