छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 25 जवान शहीद, 6 लापता

0

छत्तीसगढ़ के सुकमा में इस साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ है। जिसमें 25 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं। जबकि 7 जवान घायल हैं और 6 जवान अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

नक्सलवाद से प्रभावित इस इलाके में सुरक्षा बलों से कोई चूक हुई, जिससे नक्सली इतना बड़ा हमला करने में सफल रहे। माना जा रहा है कि जंगल में सड़क निर्माण पार्टी को सुरक्षा देने गए जवान खुद अपनी सुरक्षा के लिए बने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) में चूक तो नहीं कर बैठे।

सुकमा जिले के चिंता गुफा कैंप से कुछ ही दूरी पर हुए इस हमले के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार शाम को जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार जवानों का दल खाना खाने के लिये रुके तो नक्सलियों ने उन पर घात लगाकर हमला किया। सवाल ये है कि क्या जवानों से ही चूक हुई। क्योंकि जंगल के इलाके में जहां नक्सलियों के मुखबिरों का घना नेटवर्क हो, वहां जवानों ने क्या एक ही वक्त में कैंप से निकलने और फिर लौटने की गलती तो नहीं दोहराई। अक्सर इन जगहों में जवानों को अपनी मूवमेंट को काफी गुप्त रखना पड़ता है और उसमें बार-बार बदलाव करना पड़ता है।

माओवादियों ने ये हमला करीब करीब उसी जगह किया है, जहां 2010 में सीआरपीएफ के 76 जवान मारे गए थे। ये सवाल इसलिये भी उठ रहे हैं क्योंकि पिछली 11 मार्च को जवान सुकमा के ही भेज्जी इलाके में हमला कर 12 जवानों को मार दिया था। यहां सीआरपीएफ की तैनाती को लेकर पिछले कुछ वक्त में चिंताएं बढ़ी हैं। पिछले 4 महीने से सीआरपीएफ के नियमित डीजी नहीं हैं।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More