लोकसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद जल्द ही नई सरकार का गठन हो जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गयी हैं। भाजपा आज पीएम मोदी के दोबारा शपथ ग्रहण की तारीख पर फैसला ले सकती है। वहीं इस बात पर भी मंथन किया जायेगा कि पीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में विदेश से ख़ास मेहमानों को आमंत्रित किया जाए।
नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने के ख़ास मौके को भाजपा और भी ज्यादा ख़ास बनाने में जुट गयी है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है और इस बात पर मंथन चल रहा है कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को अन्तराष्ट्रीय स्तर तक फैलाया जाये। इसके लिए कहा जा रहा है कि मोदी के शपथ ग्रहण में दुनिया के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी होगी।
इन अन्तराष्ट्रीय दिग्गजों को न्योता देने की तैयारी:
जानकारी के मुताबिक़ इस समारोह में शामिल होने के लिए मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को न्योता भेज सकते हैं। रूस, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सार्क देशों के नेताओं को भी निमंत्रण दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 303 सीटों के साथ BJP बनी प्रचंड बहुमत पाने वाली पार्टी, कांग्रेस को भारी नुकसान
शपथ समारोह की तारीख होगी तय, नई कैबिनेट पर भी विचार:
भाजपा आज बैठक कर शपथ ग्रहण की तारीख तय कर सकती है। वहीं इस दौरान 16वीं लोकसभा भंग करने लिए प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। इसके अलालवा नई कैबिनेट के गठन पर भी आज मंत्रियों से पीएम मोदी चर्चा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: विदेश से पीएम मोदी को मिली जीत की बधाई