नरेंद्र मोदी बर्थडे: काफी फोटोजेनिक हैं पीएम, इन फोटोज में देखें स्टाइलिश अंदाज

0

अपने स्टाइलिश लुक से सबको चौंकाते आए पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं.नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो रंगों और अपने लुक पर खास ध्यान देते हैं. पीएम मोदी ड्रेसिंग सेंस के मामले में ट्रेंड सेटर हैं और युवाओं तक को अपने स्टाइल से अट्रैक्ट करते हैं. स्टाइल को लेकर कई दफा आलोचनाओं का सामना कर चुके पीएम मोदी ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक हर तरह के लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं.

बात चाहें मोदी कुर्ते की हो या मोदी जैकेट की, शॉल या स्टोल की हो या फिर पगड़ी की, हर बार उनका लुक सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा है. पीएम मोदी के बारे में एक बात कही जाती है कि, वो जिस जगह जाएं, वहीं के रंग में रंगे नजर आते हैं. उनका देश के किसी राज्य का दौरा हो या विदेश का दौरा, उस विजिट के दौरान पीएम मोदी का ड्रेसिंग उसी राज्य या देश के रंग में रंगा हुआ नज़र आता है.

Also Read: नरेंद्र मोदी बर्थडे: पिछले 8 सालों से पीएम के रूप में संभाल रहे देश की बागडोर, कुछ इस तरह से आये राजनीति की ओर

यहां हम पीएम मोदी की वो खास तस्वीरें लेकर आपके सामने आए हैं, जो ये बताने के लिए काफी है कि वो हमारे देश के सबसे स्टाइलिश पीएम हैं.

1- नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल की ये तस्वीर उस बात को सिद्ध कर रही है, जिसमें कहा जाता है कि पीएम मोदी जहां जाते हैं, उसी रंग में रंग जाते हैं. दिसंबर 2014 की इस तस्वीर में वो नागालैंड की पारंपरिक वेशभूषा में दिखाई दिए.

2- बर्लिन की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी अखबार पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. ब्लैक कलर के लुक में गले में डाली गई शॉल उनके लुक को स्टाइलिश बना रही है. ये तस्वीर 1 दिसंबर 2014 की है.

3- हनोवर में जर्मनी की चांसलर मैर्केल के साथ पीएम मोदी की ये तस्वीर बेहद खास है. पीएम मोदी की ये तस्वीर 14 अप्रैल, 2015 की है, जिसमें वो ग्रे कलर के सूट में बेहद शानदार लग रहे हैं.

 

4- स्विट्जरलैंड के दावोस के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं से मुलाकात के साथ ही, वहां की खूबसूरती का भी आनंद लिया. काले ओवरकोट, शॉल और गर्म टोपी में उनका लुक खास दिखाई दे रहा है.

 

 

5- फरवरी, 2018 की ये तस्वीर उनके अरुणाचल दौरे की है. इस दौरान पीएम मोदी पारंपरिक परिधान में दिखाई दिए.

 

6- गुजरात के कच्छ की पीएम मोदी की तस्वीर 28 नवंबर, 2017 की है. इस दौरान वो लोगों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में वो पारंपरिक परिधान पहने हुए हैं. इस तस्वीर में उनका लुक एकदम ट्रेडिशनल है.

7- गंगटोक की पीएम मोदी की ये तस्वीर उनके रुटीन और उनके स्टाइल को बताने के लिए काफी है. 24 सितंबर, 2018 को पीएम मोदी ने इंस्टा के जरिए ये तस्वीर पोस्ट की थी.

8- साल 2018 में दिसंबर के महीने में पीएम मोदी साउथ इंडिया के रंग में रंगे नजर आए. इस दौरान उन्होंने पारंपरिक मुड्डू परिधान पहना था. ये पारंपरिक परिधान बाद में पीएम मोदी के स्टाइल के चलते बेहद पॉपुलर हो गया.

9- नेपाल के मुक्तिनाथ में पीएम मोदी ब्लैक कलर के कपड़ों में खास अंदाज में नजर आए. इस दौरान उन्होंने फोटो को इंस्टाग्राम पर डालते हुए लिखा था आध्यात्मिकता और शांति का अनोखा मिश्रण.

10- जनवरी, 2019 को केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर में पीएम मोदी ने सफेद धोती के साथ एक बढ़िया शॉल और एक गमछा पहना हुआ था. उनका ये लुक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ था.

11- कुंभ के दौरान पीएम मोदी पीले रंग के कुर्ते के ऊपर भगवा कपड़ा ओढ़े हुए ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे.

12- इसके अलावा कुंभ के दौरे पर उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई, जहां वो ब्लैक कलर के कुर्ते में रुद्राक्ष की माला पहने हुए थे. इस तस्वीर में भी उनका लुक बेहद शानदार लग रहा था.

13- पीएम मोदी मार्च, 2019 को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सफेद रंग के कुर्ते पर लाल रंग की प्रिंटेड शॉल ओढ़ी हुई थी.

14- साल, 2019 में जून के महीने में पीएम मोदी केरल के गुरुवायूर मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान उनका शानदार लुक देखने को मिला था.

15- मई, 2019 में केदारनाथ दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी का लुक अपने आप में बेहद खास था. इस दौरान वो ग्रे कलर का कोट, पहाड़ी टोपी, चीता प्रिंट का स्टोल लिए हुए बेहद खास लग रहे थे.

16- राजौरी में सेना के जवानों के साथ जब पीएम मोदी साल 2019 अक्टूबर के महीने में दीवाली मनाने पहुंचे थे तो उनकी इस विजिट की खूब चर्चा हुई थी. इस दौरान पीएम मोदी ब्लैक कैप, सेना की वर्दी और आंखों पर काला चश्मा लगाए हुए बेहद स्टाइलिश लग रहे थे.

17- तमिलनाडु के महाबलिपुरम की ये तस्वीर पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. अक्टूबर, 2019 की इस तस्वीर में वो समंदर के किनारे सैर करते हुए नजर आ रहे हैं.

18- 6 अगस्त, 2020 को अयोध्या में राम जन्मभूमि के पूजन के दौरान पीएम मोदी का लुक बेहद खास था. इस दौरान उन्होंने गोल्डन कलर के कुर्ते के साथ एक बेहद शानदार स्टोल कैरी किया था. इस दौरान वो वाराणसी के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा करने भी पहुंचे थे.

19- ये तस्वीर पीएम मोदी के राजस्थान के लोंगेवाला दौरे की है, जब वो नवंबर, 2020 में जैशलमेर पहुंचे थे. इस दौरान वो आर्मी की यूनिफॉर्म में थे और आंखों पर शानदार काला चश्मा भी था. लंबी सफेद दाढ़ी काला चश्मा और सिर पर हैट लगाए प्रधानमंत्री की ये तस्वीर बेहद इंटेंस लुक वाली थी.

20- 14 दिसंबर, 2021 की सर्दियों की रात में बनारस के रेलवे स्टेशन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का लुक बेहदर खास नजर आया. इस दौरान वो ग्रे कलर के कुर्ते, सफेद रंग की चूड़ीदार पजामी और गले में मफरल डाले बेहद खास अंदाज में नजर आ रहे थे. पीएम मोदी के इस अचानक की गई विजिट और उनके स्टाइल को काफी सुर्खियां मिली थीं.

21- इसके अलावा जनवरी, 2022 में पीएम मोदी एनीसी के एक कार्यक्रम में शरीक हुए, जिस दौरान उनका लुक सभी को अपनी तरफ अट्रैक्ट कर रहा था. पीएम मोदी ने इस दौरान ऑफ व्हाइट कलर के कुर्ते पर ब्लू कलर का जैकेट पहना था. इसके साथ ही आंखों पर काला चश्मा और ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन में उनका मफलर लुक को पूरा कर रहा था. इसके साथ ही उन्होंने एनसीसी की एक पगड़ी भी पहनी हुई थी.

 

Also Read: मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़े चीते, जानिए इन चीतों की खासियत

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More