मेरे मित्र… अमित शाह ने योगी से सामने बताई केशव की नजदीकियां…

यूपी: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल लखनऊ के दौरे पर थे जहां उन्होंने सीएम योगी के साथ सबसे बड़ी पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बाटें. इस दौरान योगी का पूरा कैबिनेट मंच पर था. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी में एक नई हवा दे दी. उन्होंने संबोधन के दौरान केशव को अपना मित्र बताया जबकि अन्य लोगों के नाम लिए.

मंच से शाह ने केशव को मित्र बताया…

बता दें कि जब अमित शाह ने मंच पर बोलना शुरू किया तो उन्होंने कहा कि पुलिस के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में उपस्थित लोकप्रिय और सफल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मेरे मित्र और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ प्रदेश अध्यक्ष का नाम लिया. शाह के इस बयान के बाद प्रदेश में एक नई प्रकार की चर्चा शुरू हो गई है. इसमें कुछ लोगों का कहना है कि शाह और केशव की अच्छी बनती है जिसका इनाम उनको मिल सकता है. वहीं, केशव और योगी की नहीं बनती है जो प्रदेश में सबको जगजाहिर है.

ALSO READ : फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, ICC ने किया ऐलान…

अखिलेश ने कसा तंज …

इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सियासी तंज कसा और X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘इन्होंने इश्तहार में न लगाया उनका चित्र. उन्होंने किसी और को कह दिया ‘मित्र’!’ दरअसल, इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर यूपी के मुख्यामंत्री योगी आदित्य्नाथ, डिप्टीक सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई मंत्री मौजूद थे. अपने भाषण की शुरुआत में अमित शाह ने सबसे पहले सीएम योगी आदित्यानाथ का नाम लिया. इसके बाद केशव मौर्य का नाम लेते हुए उन्हेंम अपना मित्र बताया.

ALSO READ : पहलगाम हमले पर एक्टर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात

केशव और शाह का पुराना नाता…

बता दें कि जब अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीनय अध्यतक्ष हुआ करते थे, केशव प्रसाद मौर्य के यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यकक्ष थे. 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य की अगुवाई में ही बीजेपी ने सफलता हासिल की थी. ओबीसी समाज के कद्दावर नेता केशव प्रसाद मौर्य अक्सयर दिल्ली में अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वी रें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अमित शाह से उनका पुराना संबंध है. लोगों का कहना है कि शायद इस वजह से शाह ने मौर्य को अपना मित्र कहकर संबोधित किया.