Starlink: एलन मस्क की Starlink को भारत में टेलीकॉम मंत्रालय के द्वारा लाइसेंस मिल गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा बताया गया कि, स्टरलिंक ने लाइसेंस प्राप्त करने वाली एक बड़ी बाधा पार कर ली है और देश में कमर्शियल ऑपरेशन्स शुरू करने के करीब पहुँच गई है.
लाइसेंस पाने वाली तीसरी कंपनी बनी starlink…
बता दें कि, एलन मास्क की स्टरलिंक भारत में लाइसेंस पाने वाली तीसरी कंपनी बन गई है इसे पहले भारत में Eutelsat के OneWeb और Reliance Jio के आवेदनों को इसकी मंजूरी मिल चुकी है.
‘Starlink की सैटेलाइट सर्विस एक नए फूल की तरह
Starlink पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था, ‘Starlink की सैटेलाइट सर्विस टेलीकम्युनिकेशन के गुलदस्ते में एक नए फूल की तरह है. पहले के समय में सिर्फ फिक्स्ड लाइन्स थी और उन्हें भी मैन्युअली रोटेट करना पड़ता था. आज हमारे पास ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी भी है. सिंधिया ने कहा कि हम हर जगह तार और टावर नहीं लगा सकते लेकिन कनेक्टिविटी को सैटेलाइट से ही बेहतर किया जा सकता है.
ALSO READ : इंग्लैंड में ध्रुव जुरेल की ‘हैट्रिक‘, भारतीत बल्लेबाजों ने मचाया तहलका…
क्या है Starlink?
Starlink एलॉन मस्क की कंपनी SpaceX की एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है. ये लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस है. इसकी मदद से दुनिया के दूर-दराज के इलाकों में हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाया जा सकता है. पिछले काफी समय से चर्चा है कि स्टारलिंक की सर्विस भारत में लॉन्च होगी.